‘उनके लिए टीम की भलाई…’, राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर खोला बड़ा राज
Rahul Dravid On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा राज खोला है. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक सिक्रेट बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

Rahul Dravid On Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित एक ऐसे कप्तान हैं जो दिल से टीम की परवाह करते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. द्रविड़ और रोहित की जोड़ी ने मिलकर भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया, जो द्रविड़ की कोचिंग करियर का सबसे यादगार लम्हा रहा.
द्रविड़ ने शेयर किया कोचिंग करियर का अनुभव
द्रविड़ ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया, ‘रोहित पहले दिन से ही स्पष्ट थे कि वो टीम को कैसे चलाना चाहते हैं. उन्हें टीम का माहौल कैसा चाहिए, खिलाड़ियों के बीच कैसा तालमेल होना चाहिए, इन सब चीजों पर उनकी सोच बिल्कुल साफ थी.’
टीम कोच की नहीं, कप्तान की होती है- द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि वह हमेशा मानते हैं कि टीम कोच की नहीं, कप्तान की होती है. कप्तान ही टीम को दिशा देता है और कोच का काम होता है उसकी मदद करना. द्रविड़ के मुताबिक, रोहित को ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि वह पहले से ही टीम की जरूरतों को अच्छी तरह समझते थे. वो काफी सोच समझकर फैसला लेते थे.
रोहित का अनुभव सबसे बड़ी ताकत
उन्होंने बताया कि रोहित का अनुभव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. वो मैदान पर शांत रहते हैं, लेकिन टीम के हर खिलाड़ी पर उनकी नजर होती है. उन्हें यह समझ है कि कब किस खिलाड़ी को मौका देना है और कब क्या रणनीति अपनानी है. द्रविड़ ने कहा, ‘रोहित हमेशा टीम की भलाई को प्राथमिकता देते थे. उन्हें सिर्फ जीत नहीं, बल्कि टीम का विकास और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी उतना ही जरूरी लगता था.’