---Advertisement---

 
क्रिकेट

4 टीम, एक ट्रॉफी, BCCI ने कर दिया एक और टूर्नामेंट का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को स्क्वाड में मिली जगह

Men's U19 One-Day Challenger Trophy: बीसीसीआई की तरफ से युवा खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में एक खिताब के लिए 4 टीमें भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस बार एक टीम में राहुल द्रविड़ के बेटे अनव्य द्रविड़ को भी शामिल किया गया है.

BCCI
BCCI

Men’s U19 One Day Challengers Trophy: बीसीसीआई की तरफ से युवाओं के लिए एक और बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. मेन्स अंडर 19 वनडे चैंलेंजर ट्रॉफी भारत के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मौका होगा. बीसीसीआई की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 4 टीमें एक खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. वनडे चैलेंजर ट्रॉफी की शुरुआत 5 नवंबर से हैदराबाद में होने जा रही है. इस बार के टूर्नामेंट में टीम इंडिया के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को भी एक टीम में शामिल किया गया है.

टीम ‘सी’ में खेलते दिखेंगे राहुल के बेटे

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को इस टूर्नामेंट की टीम सी में शामिल किया गया है. अन्वय एक टॉप ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. अपनी एग्रेसिव बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अनव्य ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी की 6 पारियों में 220 रन बनाए थे. जानकारी के लिए बता दें कि अनव्य राहुल के छोटे बेटे हैं. 

यहां देखें चारों टीमों के स्क्वाड

इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान करते हुए बीसीसीआई की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें लिखा, “जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने आगामी मेन्स अंडर 19 वन डे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का चयन कर दिया है. ये टूर्नामेंट हैदराबाद में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक खेला जाएगा.”

---Advertisement---

टीम ए: विहान मल्होत्रा ​​(कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वंश आचार्य, बालाजी राव (विकेटकीपर), लक्ष्य रायचंदानी, विनीत वीके, मार्कंडेय पांचाल, सात्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचुदेशन जे, आरएस अंबरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युधाजीत गुहा, इशान सूद.

टीम बी: वेदांत त्रिवेदी (कप्तान), हरवंश सिंह (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (विकेटकीपर), बी के किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, महामद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा.

टीम सी: एरोन जॉर्ज (कप्तान), आर्यन यादव (उपकप्तान), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवानंद, राहुल कुमार, यश कासवांकर, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज गोहिल (विकेटकीपर), खिलान ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनिल पटेल, लक्ष्मण प्रुथी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा.

टीम डी: चंद्रहास दाश (कप्तान), मौल्यराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान), शांतनु सिंह, अर्नव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन सकपाल (विकेटकीपर), ए रापोल (विकेटकीपर), विकल्प तिवारी, मोहम्मद एनान, अयान अकरम, उधव मोहन, आशुतोष महिदा, एम तोशिथ यादव, सोलिब तारिक.

ये भी पढ़िए- मोहसिन नक़वी को BCCI से आज मिलेगा करारा जवाब, ICC लेगी Asia Cup 2025 ट्रॉफी विवाद पर बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.