---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026: संजू सैसमन से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने छोड़ा RR का साथ, फ्रेंचाइजी की ये बात भी नहीं मानी

Rahul Dravid: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आईपीएल 2026 में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. RR फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

Rahul Dravid
Rahul Dravid

Rahul Dravid: आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के हेड कोच राहुल द्रवीड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले साल ही RR के कोच बने थे. राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह पुष्टि की है कि कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, जिससे टीम के साथ उनका दूसरा कार्यकाल अचानक समाप्त हो जाएगा. हाल ही में हुई एक खास बैठक में फ्रैंचाइजी ने द्रविड़ को एक बड़ी भूमिका देने की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और कोच ने इस पद नहीं लेने से इनकार कर दिया है.

राहुल द्रविड़ ने RR के कोच पद से दिया इस्तीफा

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार (30 अगस्त) को जारी एक बयान में कहा, “राहुल दविड़ कई सालों से रॉयल्स के सफर में मुख्य भूमिका में रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है और टीम के भीतर मजबूत मूल्यों का निर्माण किया है. उन्होंने फ्रेंचाइजी पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों फैंस, फ्रेंचाइजी के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.”

---Advertisement---

फ्रेंचाइजी ने आगे यह भी बताया कि हाल ही में हुई स्ट्रक्चरल मीटिंग में दविड़ को एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. बता दें कि, पिछले कुछ समय से टीम के कप्तान संजू सैमसन के RR फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबरें चल रही थीं, लेकिन कप्तान संजू से पहले कोच द्रविड़ ने RR फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है.

आईपीएल 2025 में 8वें नंबर पर रही थी टीम

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर पाई थी और पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही थी. टीम ने इस सीजन खेले 14 मैचों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज कर सकी, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि द्रविड़ टीम इंडिया के कोच भी रहे हैं और उनकी कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

बता दें कि, द्रविड़ ने आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी की थी. इसके बाद वह 2014 और 2015 सीजन में टीम के मेंटर भी रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bengaluru Stampede: 3 महीने बाद मदद के लिए आगे आई RCB, मृतकों के परिवार को इतने लाख रुपये देने का किया वादा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.