Rahul Sharma Hattrick: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 में भारतीय गेंदबाज राहुल शर्मा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला है। राहुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली है। राहुल ने लगातार तीन गेंदों पर हाशिम अमला, जैक कैलिस और जैक्स रूडोल्फ को पवेलियन की राह दिखाई।
वह इस लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई। राहुल के साथ-साथ पवन नेगी और युवराज सिंह भी दो-दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
राहुल शर्मा ने झटकी हैट्रिक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से पारी का आगाज करने के लिए हाशिम अमला और हेनरी डेविड की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 35 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर ने गेंद राहुल शर्मा के हाथों में थमाई। राहुल ने अपने पहले ही ओवर में अपनी घूमती गेंदों से जादू बिखेरा। राहुल ने पहली बॉल पर अमला को चलता कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका मास्टर्स के कप्तान जैक कैलिस क्रीज पर उतरे।
Hat trick for #RahulSharma in #internationalmastersleague W W W.. got hashim Amla , Jacques kallis, Jacques Rudolph ,,, almost got fourth in an over Henry devis Edge missed by WK Raydu pic.twitter.com/TClrv3cDCo
---Advertisement---— Jinkswall188 (@jinkswall188) March 1, 2025
कैलिस को राहुल ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाने के बाद राहुल के हाथ से निकली तीसरी बॉल पर जैक्स रूडोल्फ ने भी घुटने टेक दिए और वह विकेटों के सामने पाए गए। इस तरह से राहुल ने तीन गेंदों में 3 विकेट लेते हुए इस लीग में पहली हैट्रिक लेने के रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा लिया।
85 पर ढेर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 85 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, सिर्फ दो ही बैटर साउथ अफ्रीका की ओर से दहाई का आंकड़ा पार कर सके। राहुल ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं, युवराज सिंह ने 2 ओवर में महज 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरी डेविड ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।