---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: RR ने बुलाया रफ्तार का सौदागर, 153 kmph की स्पीड से करता है बॉलिंग

Nandre Burger: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को चुना है.

Nandre Burger
Nandre Burger

Nandre Burger: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. इस सीजन खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. उनके अलावा टीम दूसरे खिलाड़ियों की चोट से भी परेशान है. पहले नितीश राणा बाहर हुए तो उनकी जगह 19 साल के  लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की एंट्री हुई है. इस बीच राजस्थान की टीम में और एक बड़ा बदलाव और हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर होने वाले संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को चुना है.

संदीप शर्मा ने इस सीजन में RR के लिए 10 मैच खेलने और 9 विकेट लिए. उन्हें उंगली में चोट लग गई है. इसलिए वो बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर उनकी जगह लेंगे. बर्गर टाटा IPL 2024 में RR के लिए खेल चुके हैं. उन्हें RR ने 3.5 करोड़ रुपये दिए हैं.

---Advertisement---

2024 में जलवा दिखाया था

नांद्रे बर्गर ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे, लेकिन अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था. इस गेंदबाज ने लगातार 150 प्लस की रफ्तार से बॉलिंग की थी. उन्होंने 153 kmph की रफ्तार से सबसे तेज बॉल फेंककर सबको चौंका दिया था. इस सीजन बचे हुए मैचों में वो आरआर के लिए कमाल करना चाहेंगे.

---Advertisement---

कौन हैं नांद्रे बर्गर?

नांद्रे बर्गर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वो तीनों फॉर्मेट में अफ्रीका के लिए डेब्यू कर चुके हैं. 19 अक्टूबर 1995 को जोहान्सबर्ग में जन्मे नांद्रे बर्गर ने बहुत कम समय में अफ्रीकी क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. 3 टेस्ट में उनके नाम 14 विकेट है. 5 वनडे में 6 जबकि 2 टी20 मैचों में 1 शिकार किया है.

आईपीएल 2025 में कैसा रहा RR का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में राजस्थान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. रेगलुर कप्तान संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रियान पराग संभाल रहे हैं. राजस्थान शुरु से ही बेपटरी दिखी. जिसका नतीजा ये रहा कि 12 मैचों में से 9 मुकाबले गंवा चुकी है. उसे सिर्फ 3 जीत मिली हैं. इस टीम को बचे हुए 2 मैच खेलना हैं. जो सिर्फ एक औपचारिकता है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा के दिल का दर्द हुआ वायरल, भारतीय क्रिकेट की बड़ी कमी का किया ‘पर्दाफाश’

‘हमें यहां तक पहुंचाने के लिए थैंक्स’, इस खिलाड़ी के बाहर होने से विराट भी हैं दुखी, तारीफ में कही ये बात

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.