ईरानी कप हारने के बाद भी रजत पाटीदार को मिला प्रमोशन, नए रणजी सीजन से पहले मिला ये इनाम
आईपीएल में आरसीबी और दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को कप्तान बनाने के बाद अब रजत पाटीदार को एक और टीम की कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने बीते कुछ महीनों में जिस भी टीम के लिए क्रिकेट खेला बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी दम दिखाया है. अब उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंप दी गई है.

आईपीएल में आरसीबी के 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए खिताब दिलाने वाले कप्तान रजत पाटीदार अब एक और टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बीते एक साल में उनका कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने जिस भी टीम की कप्तानी की है उस टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश का कप्तान बनाया गया तो टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद आरसीबी को उन्होंने चैंपियन बनाया. हाल ही में उनकी कप्तानी में ही सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, उनकी कप्तानी में रेस्ट ऑफ इंडिया को ईरानी कप में हार का सामना करना पड़ा है और इसके बाद भी उनको प्रमोशन मिला है.
Calmness, Awareness, Execution: 💯 🔥
Captain Rajat Patidar pulled off a stunner in the Duleep Trophy final! 👌
pic.twitter.com/m7U4vTzkBg---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 11, 2025
फुल टाइम मध्य प्रदेश के कप्तान बने पाटीदार
इतनी सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार को सभी फॉर्मेट में टीम का कप्तान बना दिया है. नए डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो चुकी है और ईरानी कप के बाद बारी रणजी के रण की होगी. 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. मध्य प्रदेश के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चंद्रकांत पंडित ने उनको ये खास जिम्मेदारी सौंपी है.
कप्तानी के साथ बल्ले से भी दिखाया दम
रजत पाटीदार कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी धमाल मचाते हुए 11 पारियों में 48.09 की औसत से 529 रन बनाए थे और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने 143 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 312 रन बनाए थे.
इस घरेलू सीजन की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें वो 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. टीम को आगे भी रणजी में उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ होगा.