रणजी ट्रॉफी में इस टीम को चैंपियन बनाएंगे Rajat Patidar? मिल गई कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड
Ranji Trophy 2025, Rajat Patidar: रणजी ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. अगले सीजन के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है. रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी गई है.

Ranji Trophy 2025, Rajat Patidar: दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर रजत पाटीदार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया था. फिलहाल वो ईरानी कप 2025 में वो रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस बीच उन्हें गुड न्यूज मिली है. अब वो अपनी घरेलू टीम यानी मध्यप्रदेश के कप्तान भी बन गए हैं. उनकी लीडरशिप में टीम रणजी ट्रॉफी 2025-26 का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ये वही रजत पाटीदार हैं, जिन्होंने पूरे 18 साल बादआरसीबी को आईपीएल 2025 में चैंपियन बनाया था. अब उन पररणजी का खिताब उठाने की चुनौती होगी. मध्यप्रदेश टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ी दोनों को जगह दी गई है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा ऑफ स्पिनर अधीर प्रताप सिंह को भी मौका दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी में अरशद खान, कुलदीप सेन और अनुभव अग्रवाल टीम का मुख्य भरोसा होंगे. स्पिन अटैक की जिम्मेदारी कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन संभालेंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और हरप्रीत सिंह भाटिया बल्लेबाजी में मजबूती देंगे.
ये 2 स्टार खिलाड़ी बाहर
टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी, जैसे दिल्ली से तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया और चोट से उबर रहे आवेश खान, इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद, पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार दिख रही है.
मध्य प्रदेश का रणजी ट्रॉफी 2025-26 स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधीर प्रताप, आर्यन पांडे, अरशद खान, अनुभव अग्रवाल, कुलदीप सेन.
कब से कब तक चलेगी रणजी ट्रॉफी 2025-26
रणजी ट्रॉफी इस साल दो चरणों में खेली जाएगी. पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा, जबकि दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी तक खेला जाएगा. नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी तक होंगे. एमपी की टीम अपना पहला मैच 15 अक्टूबर से पंजाब के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला इंदौर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये ‘मैच विनर’ तोड़ेगा रोहित का 264 वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा