IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा अपना दम दिखा दिया है. गुजरात के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसकी बदौलत ही गुजरात ने आरसीबी के बल्लेबाजों को 20 ओवरों में महज 169 रन पर ही रोक दिया. आरसीबी के लिए इस सीजन की ये पहली हार रही और हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने इसका प्रमुख कारण बताया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Calm and Composed 😇
🎥 Jos Buttler took #GT home with splendid 73*(39) 🏡
🔽 Watch | #TATAIPL | #RCBvGT | @josbuttler---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
कहां पीछे रह गई आरसीबी?
आरसीबी की टीम इस मैच में बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई और यही टीम की हार का कारण भी बना. कप्तान रजत पाटीदार ने भी इस बात को मानते हुए कहा, ‘200 नहीं, हम पावरप्ले के बाद हम 190 के आस पास का स्कोर टारगेट कर रहे थे लेकिन जल्दी विकेट गिरने से हमें मैच में नुकसान हुआ. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का इंटेंट अच्छा था.’
Rajat Patidar said – “I think early wickets harm this match”. pic.twitter.com/iaKwJGSkod
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
पाटीदार ने की गेंदबाजों की तारीफ
हार के बाद भी कप्तान पाटीदार ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में हमारे गेंदबाज शानदार रहे. उन्होंने इस छोटे टोटल को डिफेंड करने की अच्छी कोशिश की. गेंदबाज मैच को 18वें ओवर तक ले गए ये देखना बहुत अच्छा था.’
Rajat Patidar said – “The way batters showing the intent is really positive for us. And the way Tim David, Liam Livingstone & Jitesh was brilliant”. pic.twitter.com/HjmwoKiOcX
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
इसके अलावा ‘जितेश शर्मा, लिविंगस्टन और टिम डेविड ने जिस तरह बल्लेबाजी की ये हमारे लिए पॉजिटिव रहा. हम अपनी बैटिंग लाइन अप को लेकर कॉन्फीडेंट हैं और सभी बल्लेबाज पॉजिटिव इंटेंट के साथ खेल रहे हैं.’
गुजरात की आसान जीत
गुजरात की तरफ से बल्लेबाज में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और जॉस बटलर एक बार फिर से टीम के लिए खड़े नजर आए. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.17.5 ओवर में टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया और ये उनके लिए सीजन की दूसरी रही.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘मैं 7 साल से यहां…’, प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज ने क्या कहा?