---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: RCB कप्तान रजत पाटीदार ने बताया हार का कारण, ‘…इस वजह से मैच में हुआ नुकसान’

IPL 2025 GT vs RCB: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद क्या बोले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार. किसे ठहराया इस हार का जिम्मेदार. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा अपना दम दिखा दिया है. गुजरात के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसकी बदौलत ही गुजरात ने आरसीबी के बल्लेबाजों को 20 ओवरों में महज 169 रन पर ही रोक दिया. आरसीबी के लिए इस सीजन की ये पहली हार रही और हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने इसका प्रमुख कारण बताया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

कहां पीछे रह गई आरसीबी?

आरसीबी की टीम इस मैच में बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई और यही टीम की हार का कारण भी बना. कप्तान रजत पाटीदार ने भी इस बात को मानते हुए कहा, ‘200 नहीं, हम पावरप्ले के बाद हम 190 के आस पास का स्कोर टारगेट कर रहे थे लेकिन जल्दी विकेट गिरने से हमें मैच में नुकसान हुआ. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का इंटेंट अच्छा था.’

पाटीदार ने की गेंदबाजों की तारीफ

हार के बाद भी कप्तान पाटीदार ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में हमारे गेंदबाज शानदार रहे. उन्होंने इस छोटे टोटल को डिफेंड करने की अच्छी कोशिश की. गेंदबाज मैच को 18वें ओवर तक ले गए ये देखना बहुत अच्छा था.’

इसके अलावा ‘जितेश शर्मा, लिविंगस्टन और टिम डेविड ने जिस तरह बल्लेबाजी की ये हमारे लिए पॉजिटिव रहा. हम अपनी बैटिंग लाइन अप को लेकर कॉन्फीडेंट हैं और सभी बल्लेबाज पॉजिटिव इंटेंट के साथ खेल रहे हैं.’

गुजरात की आसान जीत

गुजरात की तरफ से बल्लेबाज में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और जॉस बटलर एक बार फिर से टीम के लिए खड़े नजर आए. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.17.5 ओवर में टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया और ये उनके लिए सीजन की दूसरी रही.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘मैं 7 साल से यहां…’, प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज ने क्या कहा?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने दिया 246 रनों का विशाल लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने जड़े 82 रन

Apr 12, 2025
IPL 2025
  • 21:22 (IST) 12 Apr 2025

    पंजाब किंग्स ने बनाए 245 रन

  • 21:09 (IST) 12 Apr 2025

    पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा

  • 20:49 (IST) 12 Apr 2025

    पंजाब का चौथा विकेट गिरा

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

DC vs MI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 नाम हैं बेस्ट

आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम.

View All Shorts