टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! चोट के कारण 4 महीने के लिए मैदान से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. हाल ही रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट के कारण 4 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए है.
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले एक भारतीय खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा था और टीम इंडिया में जगह पाने के लिए दावेदारी ठोक रहा था. हालांकि, सिलेक्टर्स ने उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी. वहीं, अब खबर आ रही है कि इस खिलाड़ी को गंभीर चोट लग गई है, जिसके कारण उसे लगभग 4 महीने क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. इस खबर से मौजूदा आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस भी दुखी हो सकते हैं.
रजत पाटीदार को लगी चोट
दरअसल, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज और RCB के कप्तान रजत पाटीदार को इंजरी हो गई. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पाटीदार लगभग 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. पाटीदार ने इस मुकाबले की पहली पारी में 19 रन, जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे.
पाटीदार इस इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. लगातार अच्छा प्रदर्शन करके पाटीदार ने अपनी वापसी का दावा मजबूत कर दिया था. चोट के कारण पाटीदार अब पूरा रणजी ट्रॉफी सीजन और अन्य घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इससे भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.
IPL 2026 में खेलेंग या नहीं?
32 साल के रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस साल अपना पहला IPL खिताब जीताया था. आईपीएल 2025 में पाटीदार ने 143.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 312 रन बनाए थे. हालांकि, अब इस चोट के कारण पाटीदार का आईपीएल 2026 सीजन में खेलने पर संशय बन गया है. लेकिन अगर रिहैब सही तरीके से चला और सबकुछ ठीक रहा तो आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे थे रजत
रजत पाटीदार इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे और लगातार रन बना रहे थे. पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला दोहरा शतक जमाया था. 2024-25 सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 77 की औसत से 529 रन बनाए थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट की आखिरी 6 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और एक दोहरा शतक के साथ कुल 710 रन बनाए थे.