राजीव शुक्ला होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को इस वजह से अचानक छोड़ना पड़ा पद
राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का कार्यभार जल्द संभालते हुए नजर आएंगे. रोजर बिन्नी को नियमों के तहत पद छोड़ना होगा. जानें क्या हैं नियम

BCCI President: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सामने आ रही खबरों के अनुसार राजीव शुक्ला अब बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. फिलहाल वो बोर्ड के साथ उपाध्यक्ष के रूप में जुड़े हुए हैं. आगामी 3 महीने के लिए वो अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी रोजर बिन्नी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन 19 जुलाई को वो 70 साल के हो जाएंगे और नियमों के अनुसार उन्हें पद खाली करना होगा.
Rajeev Shukla set to take over as the BCCI President. (India Today). pic.twitter.com/EfEhC8bYUF
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2025
किस नियम के तहत हटेंगे रोजर बिन्नी?
साल 2022 में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए थे. सौरव गांगुली की जगह उन्होंने ये पद संभाला था. बीसीसीआई के एक नियम के तहत उनको अब इस पद से हटना पड़ रहा है. नियम के तहत कोई भी व्यक्ति 70 साल का हो जाता है तो उसे पद छोड़ना होगा. 19 जुलाई को वो बीसीसीआई के संविधान में तय उम्र सीमा को पार कर जाएंगे।
शानदार रहा रोजर बिन्नी का कार्यकाल
बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी का कार्यकाल शानदार रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा किया था. इसके बा साल 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. रोजर बिन्नी खुद विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साल 1983 में विश्व कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे.
राजीव शुक्ला का सफर
राजीव शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपनी पकड़ बनाई और अब वो क्रिकेट प्रशासक के रूप में भी सफल हैं. उनकी गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. बीसीसीआई के साथ वो काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और कई अलग अलग कमेटियों में काम भी कर चुके हैं. इसके अलावा वो आईपीएल के चेयरमैन पद पर भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़िए- पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान