Ms Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी…ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊचाइयों पर पहुंचाया है. वो आईसीसी के तीन खिताब जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. भले ही धोनी 2019 में संन्यास ले चुके हों, लेकिन अभी भी वह भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. इसकी बानगी आईपीएल में नजर आती है. इन दिनों वो आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हैं. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले एमएस धोनी को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बड़ी बात कही.
राजीव शुक्ला से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि ‘बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में से कौन-सा सेलिब्रिटी एक महान राजनेता बन सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया और धोनी की एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने की क्षमता के बारे में बात की.
क्या बोले राजीव शुक्ला?
राजीव शुक्ला ने कहा भविष्यवाणी की कि ‘मुझे लगता है कि धोनी राजनेता बन सकते हैं. यह उन पर निर्भर करता है कि वह राजनीतिज्ञ बनेंगे या नहीं. मुझे हमेशा लगता था कि वह बंगाल की राजनीति में प्रवेश करेंगे. धोनी राजनीति में भी अच्छे हो सकते हैं. वह आसानी से जीत जाएंगे, वह लोकप्रिय हैं. मुझे नहीं पता कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से उनके हाथ में है.’
जब धोनी ने कहा था ना, ना, ना…
राजीव शुक्ला ने एमएस धोनी से हुई एक दिलचस्प बातचीत का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि धोनी के चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ी थी तब मैने उनसे पूछा था कि ‘मैंने सुना है कि वह लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं, नहीं’.’
Question: Out of the world of bollywood & cricket, which celebrity would make a great politician?
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025
Rajeev Shukla said "I think Dhoni, he will win easily, he is popular – once I asked him, I heard you are contesting for the lok Sabha elections, he told no". [TRS Clips] pic.twitter.com/oRpTgajav5
धोनी अपने साथ नहीं रखते मोबाइल
राजनीति से धोनी की दूरी को समझाने की कोशिश करते हुए राजीव शुक्ला ने बताया कि “छिपे रहना उनका स्वभाव है, वह अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं रखते. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के लिए उनसे संपर्क करना भी मुश्किल था, क्योंकि उनके पास मोबाइल नहीं था.राजीव शुक्ला ने कहा कहा, ‘प्रसिद्धि से दूर जाना या जो भी उनका स्वभाव है, यह उनका स्वभाव है. वह कोई संन्यासी नहीं है. वह हर काम गंभीरता से करता है, उसमें कोई हल्कापन नहीं है.’
आईपीएल 2025 में दिखेगा जलवा
फैंस को आईपीएल 2025 में 43 साल के एमएस धोनी का जलवा एक बार फिर देखने मिलेगा. सीएसके ने उन्हें बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है. अभी तक उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 2 धांसू टीमों के बीच होगा फाइनल, रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी