IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का लगभग आधा दौर समाप्त हो चुका है सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज हो चुकी है. इस सीजन सभी टीमों के बीच कमाल के मुकाबले देखने को मिले हैं. मेगा ऑक्शन में हुए बड़े बदलाव के बाद कुछ टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं कुछ टीम अभी भी अपनी लय तलाश रही हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन के पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का खेल दिखाया है लेकिन इसके बाद भी प्वाइंट्स टेबल में टीम 8वें पायदान पर है. इस सीजन फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. इसके बाद भी टीम जीत के लिए तरस रही है.
RR ने पावरप्ले में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2025 में राजस्थान की टीम पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम है. टीम ने अब तक खेले 9 मैचों के पावरप्ले में 37 छक्के लगाए हैं. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 20 छक्के लगाए हैं तो वहीं रियान पराग भी 16 छक्के लगा चुके हैं.
Most sixes in IPL 2025 Powerplay:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
RR – 37.
KKR – 29.
MI – 26.
PBKS – 25.
LSG – 23.
RCB – 21.
GT – 17.
DC – 15.
SRH – 12.
CSK – 5.
पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम 29 छक्के दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई है जिसके बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 26 छक्के जड़े हैं.
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर RR
राजस्थान के बल्लेबाजों ने भले ही इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हों लेकिन प्वाइंट्स टेबल में टीम फिसड्डी ही नजर आ रही है. टीम ने इस सीजन अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है. संजू सैमसन इस सीजन टीम के लिए इंजरी के चलते सभी मैचों में कप्तानी नहीं कर पाए हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है.
Wins required to reach 16 Points – a probable cut-off for playoffs:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
GT – 2 in 6 matches.
DC – 2 in 6 matches.
RCB – 2 in 5 matches.
PBKS – 3 in 6 matches.
MI – 3 in 5 matches.
LSG – 3 in 5 matches.
KKR – 5 in 6 matches.
SRH – 6 in 6 matches.
CSK – 6 in 6 matches.
RR – CANNOT. pic.twitter.com/TmhLO4akRp
फ्रेंचाइजी को इस सीजन में 5 मैच और खेलने हैं. अगर टीम सभी मैचों में जीत दर्ज भी कर लेती है तो कुल अंक 14 ही हो पाएंगे. 14 अंको के साथ प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल है. ऐसे में अब नजर आ रहा है कि इस सीजन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इतिहास रचने से महज 8 विकेट दूर हैं रवींद्र जडेजा, इस सीजन टूटेगा ये महारिकार्ड?