---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ranji Trophy: अनलकी बल्लेबाज…गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, फिर भी दोहरे शतक से चूक गए ये 2 खिलाड़ी

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में शुक्रवार को यूपी के अभिषेक गोस्वामी और हैदराबाद के तनमय अग्रवाल दोहरा शतक बनाने से चूक गए. पढ़ें पूरी खबर..

Abhishek Goswami y Tanmay Agarwal

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट के दूसरे राउंड की शुरुआत (23 जनवरी) हो गई है. इस समय कुल 16 टीमें मुकाबले में आमने-सामने है. सौराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच के नतीजे आ गए हैं. जिसमें सौराष्ट्र ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दूसरे राउंड में कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए. वहीं कई खिलाड़ियों ने शतक और दोहरा शतक लगाए. एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया. जबकि, दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

बिहार बनाम उत्तर प्रदेश मैच में यूपी टीम के अभिषेक गोस्वामी ने 198 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश मैच में हैदराबाद टीम के तनमय अग्रवाल 177 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में शतक से चुकने वाले खिलाड़ी

  1. अभिषेक गोस्वामी (उत्तर प्रदेश)
  2. तनमय अग्रवाल (हैदराबाद)

अभिषेक गोस्वामी (Abhishek Goswami)

उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने बिहार बनाम उत्तर प्रदेश मैच में 206 गेंदों में 198 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पटना के मोईनुल-हक-स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गोस्वामी ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 29 चौके लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि अभिषेक गोस्वामी दोहरा शतक आसानी से बना लेंगे. लेकिन हिमांशु सिंह की गेंद पर बाबुल कुमार के हाथों वो कैच आउट हो गए. इस तरह से वो डबल सेंचुरी ठोकने से चूक गए.

तनमय अग्रवाल (Tanmay Agarwal)

हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश मैच में हैदराबाद टीम के ओपनर तनमय अग्रवाल ने 327 गेंदों में 177 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके लगाए. वो दोहरा शतक ठोकने से चूक गए. ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल हैदराबाद में खेला जा रहा है. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहली पारी में 565 रन बनाए. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश की टीम 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए थे.

    ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: शार्दुल ने जो कहा वो करके दिखाया, 8वें नंबर पर आकर ठोका शतक, बाउंड्री गिनते-गिनते थक जाएंगे

    ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई तबाही, चौके-छक्कों की बारिश से दुनिया हैरान

    HISTORY

    Written By

    Vikash Jha


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.