रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अंतिम राउंड से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से बाहर हो गए थे. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ इन तीनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके कारण अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की करने के लिए मुंबई ने शानदार वापसी की और तीन अहम खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया.
मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मेघालय को 86 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर ये तीनों खिलाड़ी रणजी मैच से बाहर हो गए हैं.
Stumps Day 1: Mumbai – 213/2 in 58.6 overs (Ajinkya Rahane 83 off 152, S D Lad 89 off 155) #MUMvMEG #RanjiTrophy #Elite
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2025
शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर बरपाया कहर
मुंबई और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला चल रहा है. मुंबई को नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था. शार्दुल ठाकुर ने मैदान में उतरते ही गेंदबाजी में कहर बरपाया. उन्होंने मेघालय की पारी में हैट्रिक समेत कुल चार विकेट झटके, जिससे मेघालय की टीम सिर्फ 86 रन पर ढेर हो गई. इस उपलब्धि के साथ शार्दुल ठाकुर मुंबई के रणजी ट्रॉफी इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन गए. इससे पहले जहांगीर खोत, उमेश कुलकर्णी, ए.एम. इस्माइल और रॉयस्टन डायस भी मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2025 में टीम इंडिया के स्टार हुए शर्मसार, 11 में से सिर्फ 3 खिलाड़ी पास
86 रन पर मेघालय की टीम ढेर
शार्दुल ठाकुर ने जहां चार विकेट चटकाए, वहीं मोहित अवस्थी ने भी तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसके परिणामस्वरूप मेघालय की टीम मात्र 86 रन पर ही ढेर हो गई. मेघालय की ओर से सबसे ज्यादा 19 रन प्रिंगसांग ने बनाए. इसके बाद मुंबई ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे. अब मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करके मेघालय को हराकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy में होगा फैंस के लिए ‘विराट’ शुक्रवार, DDCA कर रहा है बड़े तोहफे की तैयारी