Ranji Trophy 2024-25 Semifinals: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन अब अपने अंतिम दौर में है. रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का समय आ चुका है. आज यानी 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में गुजरात और केरल की टीमें भिड़ेंगी और दूसरे सेमीफाइनल में 42 बार की चैंपियन मुंबई का सामना विदर्भ से होगा.
17 से 21 फरवरी के बीच खेले जाने वाले इन मुकाबलों में सभी टीमों की निगाहें फाइनल का टिकट हासिल करने पर होगी. ऐसे में इन टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाला है. आइए जानते हैं आप कब और कहां इन मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं.
मुंबई और विदर्भ के बीच होगी कड़ी टक्कर
दूसरा सेमीफाइनल इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है, क्योंकि यह 2023-24 रणजी ट्रॉफी फाइनल का रीमैच होगा. पिछली बार विदर्भ ने कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन मुंबई ने अपना 42वां खिताब जीत लिया. हालांकि, अक्षय वाडकर की कप्तानी में खेल रही विदर्भ की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. वे दो बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन रह चुके हैं और इस सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं.
गुजरात और केरल में होगी रोमांचक भिड़ंत
गुजरात और केरल के बीच होने वाला सेमीफाइनल बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. गुजरात के नाम एक रणजी ट्रॉफी खिताब है, लेकिन वे अब तक केवल दो बार फाइनल में पहुंचे हैं. दूसरी ओर, केरल के लिए यह ऐतिहासिक मौका साबित हो सकता है. 2018-19 सीजन के बाद, सचिन बेबी की कप्तानी में यह दूसरी बार है जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. हालांकि, मुंबई की तरह केरल भी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें?
दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ के शानदार बल्लेबाज यश राठौड़ पर सभी की नजरें होंगी. उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 52 की औसत से 728 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंदबाजी विभाग में हर्ष दुबे अपनी फिरकी से विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. इस सीजन में वे 8 मैचों में 59 विकेट झटक चुके हैं और अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
कब और कहां देखें लाइव?
पहला सेमीफाइनल गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच नागपुर में होगा. दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. क्रिकेट फैंस इन मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का फुल स्क्वाड
मुंबई क्रिकेट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.
विदर्भ क्रिकेट टीम: अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वाखरे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भुटे, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरी.
गुजरात क्रिकेट टीम: प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गाजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियजीतसिंग जडेजा, ऋषि पटेल, आदित्य उदयकुमार पटेल, रिंकेश वाघेला, उमंग कुमार, तेजस पटेल, हेमांग पटेल, हेत पटेल, क्षितिज पटेल.
केरल क्रिकेट टीम: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुम्मल, शॉन रोजर, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, बासिल थम्पी, वैसाख चंद्रन, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, फाजिल फानूस, वाथसल गोविंद, कृष्णा प्रसाद, आनंद कृष्णन.
ये भी पढ़ें- WPL 2025, DCW vs RCBW: चौथे मुकाबले में मौसम और पिच का जानिए कैसा रहने वाला है हाल?, ऐसी नजर आ सकती है प्लेइंग 11