Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में मैदान पर उतरे थे. दूसरे राउंड के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत मैदान पर उतरे थे. वहीं दूसरे और आखिरी लीग मैच में विराट कोहली और केएल राहुल अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने निराश किया.
बीजीटी में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की काफी आलोचना हुई थी. वहीं बीसीसीआई की सख्ती के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरे. अब लीग चरण समाप्त हो गया है. आइए जानते हैं कौन से प्लेयर ने टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन किया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों में 3 रन बनाए. इस दौरान वो संघर्ष करते नजर आए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
यशस्वी जायसवाल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 4 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन बनाए, जो थोड़ी बेहतर रही. लेकिन उनकी क्षमता से कम थी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत की भी रणजी ट्रॉफी में वापसी निराशाजनक रही. सौराष्ट के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 1 रन बनाए और दूसरी पारी में 7 रन बनाकर आउट हो गए. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और अन्य टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन अहम होगा.
विराट कोहली (Virat Kohli)
दिल्ली बनाम रेलवे मैच में विराट कोहली भी अपनी पुरानी लय को पाने के लिए संघर्ष करते दिखे. पहली पारी में वह सिर्फ 6 रन बना पाए. रेलवे टीम के तेज गेंदबाज सांगवान ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
केएल राहुल (KL Rahul)
कर्नाटक की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में 26 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन की अहम पारी खेली, इस दौरान वो अर्धशतक बनाने से चूक गए.
ये भी पढ़ें:-Champions Trophy 2025: रोहित ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस फ़ॉर्मूले से चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतेगा हिंदुस्तान
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की रणजी ट्रॉफी में वापसी शानदार रही. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 12 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले में वो सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए थे. इसके साथ-साथ जडेजा ने बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दिया.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 171 गेंदों पर 102 रन बनाए.