Ranji Trophy 2025-26: यूपी की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रिंकू सिंह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान
Ranji Trophy 2025, Uttar Pradesh squad announced: 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होने जा रहा है. इस सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम कमान इस बार अनुभवी ऑलराउंडर करण शर्मा को सौंपी गई है. टीम का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगे शिविर में खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया. आर्यन जुयाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

Ranji Trophy 2025, Uttar Pradesh squad announced: आज से 4 दिन बाद भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार भी कप्तानी की कमान करन शर्मा के हाथों में सौंपी गई है. करन हाल ही में यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास टीम को लगातार दूसरी बार खिताब दिलाकर शानदार फॉर्म में हैं. यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने शुक्रवार को 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.
करन शर्मा के नेतृत्व में इस बार उत्तर प्रदेश की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. टीम में घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग के कई स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. रिंकू सिंह, आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, आराध्य यादव और शिवम मावी जैसे नाम टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूती देंगे.
इस बार यूपी की रणजी टीम में प्रशांत वीर, सिद्धार्थ यादव और विप्रज निगम जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इन सभी पर बढ़िया प्रदर्शन करने की चुनौती रहने वाली है. पूर्व कप्तान आर्यन जुयाल इस बार उप कप्तान बनाए गए हैं.
कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव
इस सीजन यूपी टीम अपने घरेलू कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरेगी. पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद कपूर को मुख्य कोच और मोहम्मद आमिर को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है. यूपी टीम को एलीट ग्रुप ए में शामिल किया गया है.
यूपी टीम का पहला मैच कब?
यूपी की टीम अपना पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को ग्रीन पार्क में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के लिए वी. नारायणकुट्टी मैच रेफरी होंगे, जबकि वीरेंद्र शर्मा और पराशर जोशी फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे.
रणजी ट्रॉफी 2025 में यूपी टीम के शुरुआती 5 मैचों का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश की टीम इस बार अपने शुरुआती 5 में से तीन मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर में खेलेगी.
- यूपी बनाम आंध्र प्रदेश-15 अक्टूबर, ग्रीनपार्क
- यूपी बनाम ओडिशा- 25 अक्टूबर, ग्रीनपार्क
- वडोदरा बनाम यूपी- 1 नवंबर, वडोदरा
- यूपी बनाम नगालैंड- 8 नवंबर, ग्रीनपार्क
- तमिलनाडु बनाम यूपी- 16 नवंबर, कोयंबटूर
रणजी ट्रॉफी 2025-26: यूपी टीम का पूरा स्क्वाड
करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, प्रशांत वीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आकिब खान, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रज निगम, शिवम शर्मा और आदित्य शर्मा.
नेट गेंदबाज– विनीत पवार, जीशान अंसारी, जसमेर धनकर, नदीम, करन चौधरी और रोहित द्विवेदी.
ये भी पढ़ें: ‘वो जरूर खेलेंगे’, वनडे विश्व कप 2027 में रोहित के रोल पर इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बदल गई Points Table की तस्वीर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन