---Advertisement---

क्रिकेट

Ranji Trophy 2025: क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमों का नाम हुआ फाइनल, इन टीमों में होगी भिड़त, जानिए कब और कहां देखें मैच

Ranji Trophy 2025 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है. अब नॉकआउट स्टेज की शुरुआत हो चुकी है, जहां पर 8 टीमों नें अपनी जगह फाइनल कर ली है. अब 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें इन 8 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे.

Ranji Trophy 2025 8 teams have been finalized for the quarter-finals
Ranji Trophy 2025 8 teams have been finalized for the quarter-finals

Ranji Trophy 2025 के लीग स्टेज मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं. अब 8 टीमों ने अगले रांउड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम नजर आ रहे हैं. कुछ दिग्गजों से सजी हुई टीम भी लीग स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं. जिसके कारण ही रणजी ट्रॉफी का अगला रांउड बेहद रोमांचक बन गया है. अब 8 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे. 

विराट कोहली की दिल्ली रणजी ट्रॉफी के अगले रांउड में जगह नहीं बना सकी. इसके अलावा सितारों से सजी कर्नाटक की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. क्वार्टर फाइनल में जम्मू और कश्मीर, केरल, विदर्भ, तमिलनाडु, हरियाणा, मुंबई, सौराष्ट्र और गुजरात की टीम नजर आ रही है. 

---Advertisement---

इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

पहला क्वार्टरफाइनल – जम्मू और कश्मीर बनाम केरल, एमसीए स्टेडियम, पुणे
दूसरा क्वार्टरफाइनल – विदर्भ बनाम तमिलनाडु, वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर
तीसरा क्वार्टरफाइनल – हरियाणा बनाम मुंबई, चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
चौथा क्वार्टरफाइनल – सौराष्ट्र बनाम गुजरात, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

---Advertisement---

सितारों से सजी हुई टीमें भी हुईं टूर्नामेंट से बाहर 

दिल्ली और कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र, बड़ौदा, हैदराबाद, राजस्थान, पंजाब और झारखंड भी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. इन टीमों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी नजर आ रहे थे. चंडीगढ की टीम भी अगले स्टेज में जाने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन कम बोनस पॉइंट जीतने के कारण ही वो सौराष्ट्र से पीछे रह गए. पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों के बराबर पॉइंट थे.  

ये भी पढ़ें: Champions Trophy में कैसा रहा है टीम इंडिया का इतिहास? 1 नहीं 2-2 बार रही है चैंपियन

स्टार खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा Ranji Trophy 2025 

बीसीसीआई के नए नियमों के कारण रणजी ट्रॉफी 2025 में कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, हालांकि वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल हो गए. स्टार खिलाड़ियों में से सिर्फ रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल ही अच्छा प्रदर्शन कर सके. 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, हर खिलाड़ी अकेले पलट देगा मैच!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ Neither electricity was cut nor rain came yet match suddenly stopped
क्रिकेट

PAK vs NZ: ना बिजली कटी, ना बारिश आई फिर भी अचानक रुक गया ओपनिंग मैच

पाकिस्तान की टीम जब 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय मैच को बीच में रोकना पड़ा. ना बिजली कटी और ना ही बारिश आई फिर भी ओपनिंग मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ गया. जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंतजाम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

View All Shorts