Ranji Trophy 2025 के लीग स्टेज मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं. अब 8 टीमों ने अगले रांउड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम नजर आ रहे हैं. कुछ दिग्गजों से सजी हुई टीम भी लीग स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं. जिसके कारण ही रणजी ट्रॉफी का अगला रांउड बेहद रोमांचक बन गया है. अब 8 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे.
विराट कोहली की दिल्ली रणजी ट्रॉफी के अगले रांउड में जगह नहीं बना सकी. इसके अलावा सितारों से सजी कर्नाटक की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. क्वार्टर फाइनल में जम्मू और कश्मीर, केरल, विदर्भ, तमिलनाडु, हरियाणा, मुंबई, सौराष्ट्र और गुजरात की टीम नजर आ रही है.
Congratulations to Team J&K for making it to the quarter-finals of the Ranji Trophy! A remarkable achievement that reflects the hard work, talent, and determination of our players. Wishing the team the best for the next stage—keep making J&K proud! pic.twitter.com/RlSNSSaSlT
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) February 2, 2025
इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
पहला क्वार्टरफाइनल – जम्मू और कश्मीर बनाम केरल, एमसीए स्टेडियम, पुणे
दूसरा क्वार्टरफाइनल – विदर्भ बनाम तमिलनाडु, वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर
तीसरा क्वार्टरफाइनल – हरियाणा बनाम मुंबई, चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
चौथा क्वार्टरफाइनल – सौराष्ट्र बनाम गुजरात, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
🏏 Huge Congratulations to Gujarat Cricket Association Men's Senior Team! 🎉👏
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) February 1, 2025
A magnificent outright victory over Himachal Pradesh CA by 9 wickets secures their spot in the Ranji Trophy Knockouts! 💪🔥
Star Performers for Team Gujarat:
⭐ Jaymeet Patel – 55 Runs (1st inngs) &… pic.twitter.com/KfvsvYKlzM
सितारों से सजी हुई टीमें भी हुईं टूर्नामेंट से बाहर
दिल्ली और कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र, बड़ौदा, हैदराबाद, राजस्थान, पंजाब और झारखंड भी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. इन टीमों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी नजर आ रहे थे. चंडीगढ की टीम भी अगले स्टेज में जाने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन कम बोनस पॉइंट जीतने के कारण ही वो सौराष्ट्र से पीछे रह गए. पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों के बराबर पॉइंट थे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में कैसा रहा है टीम इंडिया का इतिहास? 1 नहीं 2-2 बार रही है चैंपियन
स्टार खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा Ranji Trophy 2025
बीसीसीआई के नए नियमों के कारण रणजी ट्रॉफी 2025 में कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, हालांकि वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल हो गए. स्टार खिलाड़ियों में से सिर्फ रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल ही अच्छा प्रदर्शन कर सके. 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, हर खिलाड़ी अकेले पलट देगा मैच!