Ranji Trophy 2025 Final: करुण नायर ने फिर मचाई तबाही, बड़े मंच पर ठोका 23वां शतक
Ranji Trophy Final 2025, Karun Nair Century: रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल में करुण नायर ने बल्ले से तबाही मचा रखी है. अब फाइनल में उन्होंने शतक लगा दिया है. इस शतक के दम पर एक बार फिर उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

Ranji Trophy Final 2025, Karun Nair Century: इन दिनों जहां पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम तो वहीं भारत में घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में विदर्भ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 23वां शतक है.
दरअसल, फाइनल में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के 2 बल्लेबाज सिर्फ 7 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. यहां से करुण मैदान पर आए और उन्होंने दानिश मालेवार के साथ मिलकर पारी संभाली. करुण ने 184 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, उन्होंने केरल के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया. मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और खराब गेंदों को चौंकों में तब्दील किया.
मैच का हाल
फिलहाल विदर्भ की टीम 200 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर चुकी है. पहली पारी में विदर्भ ने 379 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केरल 342 रनों पर बुक हो गई थी. अब विदर्भ दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 193 रन बना चुकी है. चौथे दिन का तीसरा सेशन चल रहा है.
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है. उन्होंने सीजन का चौथा शतक ठोका. वहीं घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस सीजन उनका ये 9वां शतक है. इससे पहले दूसरे क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. अब फाइनल में कमाल की बैटिंग से दिल जीत लिया.
Danish Malewar & Karun Nair bring up yet another crucial 1️⃣0️⃣0️⃣-run stand 🤝
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
Nair has brought up his 50, Malewar is approaching his half century as well.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/VYntbrYohi
मौजूदा सीजन में गरज रहा करुण का बल्ला
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में करुण गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. 9 मैचों की 16 पारियों में वो 54 से ज्यादा की औसत से 800 से अधिक पूरे कर चुके हैं. उन्होंने 4 शतक और 2 फिफ्टी भी जमाईं. हाई स्कोर 123 रन है. इससे पहले करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचाई थी. वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. जहां 9 मैच की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन जड़ दिए थे.उस टूर्नामेंट में करुण ने 5 सेंचुरी बनाई थीं.
A season to remember for Karun Nair
— Sangam Mohanty (@mohantysangam_) March 1, 2025
Was brilliant in the Vijay Hajare and now a 2nd Innings Hundred in the all important RANJI FINAL
VIDHARBHA in the Driver's Seat of this match#RanjiFinal #KarunNair #Vidarbha #Kerela https://t.co/WQqTw3K2oX
भारत के लिए तिहरा शतक जमा चुके हैं करुण
करुण नायर भारत के लिए तिहरा शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट खेले. साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने चेन्नई में नाबाद 303 रन बनाए थे. तब उनकी खूब चर्चा हुई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. करुण के नाम भारत के लिए 6 टेस्ट में 62.33 की औसत के साथ 374 रन हैं. 2 वनडे मैचों में उन्होंने 23.00 की औसत से 46 रन बनाए थे. अब एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ENG, PAK पाक समेत इन 4 टीमों का सफर खत्म! सेमीफाइनल में किसने मारी एंट्री?