Ranji Trophy 2025: महाराष्ट्र के साथ पृथ्वी शॉ का शर्मनाक डेब्यू, पहले ही मैच में नहीं खुला खाता
Ranji Trophy 2025: 25 साल के हो चुके पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के साथ एक सीजन की शुरुआत की है. हालांकि उनकी ये शुरुआत निराशाजनक रही. वो रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए अपने पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए. केरल के गेंदबाजों ने मैच में दबदबा बनाया हुआ है.

Ranji Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025 की आज से शुरुआत हो गई है. इस सीजन कई खिलाड़ी बदली हुई टीमों के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी में एक नाम पृथ्वी शॉ का भी है जो कि इन दिनों अपनी पहचान वापस तलाशने में जुटे हुए हैं. इस सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र का दामन थामा है. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए डेब्यू करते हुए वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. केरल और महाराष्ट्र के बीच हो रहे इस मैच में गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है.
Prithvi Shaw dismissed on Duck in first match of Ranji Trophy. pic.twitter.com/ytA9S5gz3u
---Advertisement---— VIKAS (@Vikas662005) October 15, 2025
प्रैक्टिस में शतक, डेब्यू में डक
पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के नए सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस बार रणजी ट्रॉफी में उतरे हैं. उनको टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का साथ मिल रहा है. हाल ही में मुंबई के साथ हुए प्रैक्टिस फ्रेंडली मैच में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था लेकिन जब बारी असली मैच की आई तो वो फुस्स हो गए. केरल के तेज गेंदबाज एमडी निदीश ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में उनका विकेट चटका दिया और शॉ डेब्यू मैच में शून्य पर ही आउट हो गए.
शानदार रहा है फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 58 मैचों की 102 पारियों में 46 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं.
इसी साल की शुरुआत में उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी ली थी और महाराष्ट्र के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की थी. अपने खराब व्यवहार और बोलचाल के तरीके के चलते टीम से कई बार ड्रॉप होते हुए भी आए हैं. ऐसे में इस सीजन उनके पास एक बार फिर से आपनी काबिलियत दिखाने का मौका होगा.