---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ranji Trophy 2025: दिल्ली के साथ हो गया ‘खेला’, 65 सालों के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर को मिली ये जीत

Ranji Trophy 2025: दिल्ली की टीम को जम्मू कश्मीर के हाथों रणजी ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब जम्मू कश्मीर की टीम ने दिल्ली को हराया है. 65 सालों के लंबे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर के हाथ सफलता लगी है.

Ranji Trophy 2025
Ranji Trophy 2025

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एक बड़ा उलटफेर हो गया है. जम्मू कश्मीर की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को पहली बार हराया है. मैच के चौथे दिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली की टीम खराब दौर से गुजर रही है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 7 अंक ही बटोर पाई है और आठ टीमों के छठे पायदान पर अटकी हुई है. 

जम्मू कश्मीर के लिए इस मैच में पारस डोगरा और इकबाल ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा और टीम के लिए जीत की राह तैयार की. साल 1960 में पहली बार दोनों टीमें पहली बार रणजी ट्रॉफी में आमने-सामने आई थी और इसके बाद से जम्मू कश्मीर के लिए पहली जीत है.

---Advertisement---

डोगरा और इकबाल ने खेली शतकीय पारियां

40 साल के पारस डोगरा ने जम्मू कश्मीर के लिए पहली पारी में शतक जड़ा. 43 मैचों के इंतजार के बाद टीम को दिल्ली के खिलाफ ये पहली जीत मिली है. इसी के साथ दूसरी पारी में इकबाल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच में जीत हासिल करने के लिए जम्मू कश्मीर की टीम को 179 रनों की जरूरत थी, जो कि टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आखिरी दिन मैच रोमांचक मोड़ पर था लेकिन इकबाल ने बिना किसी परेशानी के बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

---Advertisement---

कैसा रहा मैच का हाल?

दिल्ली की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बोर्ड पर लगाए. जम्मू कश्मीर की तरफ से आकिब नबी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. उसके बाद पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने पारस डोगरा के शतक के दम पर बढ़त हासिल की. टीम ने 310 रन बनाए और 99 रनों की लीड हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में दिल्ली के पास वापसी का मौका था लेकिन टीम महज 277 रन ही बना पाई. इस पारी में जम्मू कश्मीर के लिए वंशज शर्मा ने 6 विकेट हासिल किए. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़िए- ‘ये सीरीज WTC के लिए…’, टीम इंडिया के लिए जीत क्यों है जरूरी, मोहम्मद सिराज ने बताई बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.