Ranji Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. महाराष्ट्र की टीम केरल के सामने बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो कुछ ऐसा हो गया जिसे टीम कभी नहीं भुला पाएगी. टीम ने महज 5 रनों के पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. केरल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि पूरी तरह से सही साबित हुआ. महाराष्ट्र के 4 बल्लेबाज पहली पारी में खाता तक नहीं कर पाए. एक वक्त पर टीम ने 18 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम के लिए डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस मैच में फ्लॉप साबित हुए और अपना खाता तक नहीं खोल पाए.केरल के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए तो वहीं अगले ओवर में भी एक विकेट हासिल किए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….