4 पारियां, 298 रन, रणजी ट्रॉफी में CSK के बल्लेबाज ने लगाया रनों का अंबार, बल्ले से काटा गदर
Ranji Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सीएसके के सलामी बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार आग उगल रहा है और उन्होंने 4 पारियों में बल्ले से धमाल मचाते हुए 298 रन ठोक दिए हैं. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
Ranji Trophy 2025: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस बार के टूर्नामेंट कई खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं. अभी तक के सीजन को देखते हुए सीएसके फ्रेंचाइजी काफी खुश हो रही होगी क्योंकि टीम का एक स्टार खिलाड़ी लगातार रनों का अंबार लगा रहा है.
इस खिलाड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच की 4 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 298 रन ठोंक दिए हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है. जानकारी के लिए बता दें ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहा है लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रही है.
RUTURAJ GAIKWAD IN RANJI TROPHY 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2025
– 91(151), 55*(81), 116(163), 36*(35).
Time for a Big Big season in Ranji Trophy 🤞💛 pic.twitter.com/lG6hCoihUh
महाराष्ट्र के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे गायकवाड़
रणजी ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में टीम के लिए 2 मैच खेले हैं. इन दोनों मैचों में ही गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है. केरल के खिलाफ खेले गए पहले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़े.
पहली पारी में उन्होंने 91 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो 55 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ 163 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में 35 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली.
आईपीएल से पहले सीएसके के लिए गुड न्यूज
रणजी ट्रॉफी और आईपीएल अलग-अलग फॉर्मेट है लेकिन इसके बाद भी रणजी में गायकवाड़ का बल्ला चलना सीएसके के लिए गुड न्यूज होगी. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक था और गायकवाड़ पूरा सीजन भी नहीं खेल पाए थे.
इस बार टीम कई बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है तो ऐसे में कप्तान गायकवाड़ का बल्ले से प्रदर्शन ही टीम की दिशा तय करेगा. उन्होंने अब तक आईपीएल में 71 मैच खेले हैं, जिसकी 70 पारियों में उन्होंने 2502 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 40.35 का रहा है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का रहा है. आईपीएल करियर में वो अब तक 2 शतक और 20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.