Ranji Trophy 2025: टूर्नामेंट के आगाज से पहले बढ़ी मुंबई की टेंशन, टीम से बाहर हुआ स्टार भारतीय ऑलराउंडर
Ranji Trophy 2025: घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम में शामिल एक स्टार ऑलराउंडर इंजरी के चलते पहले मैच में से बाहर हो गया है. मुंबई का पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ होना है, ऐसे में इस खिलाड़ी का बाहर होना बड़ी परेशानी बन सकता है.

Ranji Trophy 2025: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस सीजन की शुरुआत होने से पहले ही मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे टूर्नामेंट के पहले मैच से इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. मुंबई की टीम इस सीजन का पहला मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने वाली है. दुबे हाल ही में टीम इंडिया के एशिया कप 2025 विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा थे और उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में मुंबई की टीम यही उम्मीद कर रही होगी की वो जल्द ठीक होकर टीम में वापसी करें.
🚨 Shivam Dube will miss tomorrow's game against J&K due to back stiffness. 🥲
Source :- [Devendra Pandey]
pic.twitter.com/iljOJB7Cjz---Advertisement---— Pratyush Halder (@pratyush_no7) October 14, 2025
पीठ में अकड़न के चलते होना पड़ा बाहर
शिवम दुबे को पीठ में अकड़न की दिक्कत सामने आई है जिसके बाद मैनेजमेंट ने उनको पहले मैच से आराम देने का फैसला किया है. वो टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं लगातार भारतीय टीम के लिए मुकाबले खेल रहे हैं. ऐसे में इस दिक्कत के सामने आने के साथ ही वो मंगलवार को श्रीनगर से मुंबई वापस आ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच ये मुकाबला श्रीनगर में होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दुबे आएंगे नजर
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है. पहले वनडे मैचों की सीरीज होगी और इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. शिवम दुबे भी टी20 टीम का हिस्सा है और आगामी कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे. उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने 25 मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.02 की औसत से 1541 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 58 विकेट भी हासिल किए हैं.