6,6,6,6,6,6…सेलेक्टर्स ने जिसे किया साइडलाइन, उसने रणजी में मचाया गदर, इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक
Ranji Trophy 2025: झारखंड के लिए खेलते हुए एक खिलाड़ी ने कमाल की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दम पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए बिगुल फूंक दिया है. 247 गेंदों का सामना करते हुए इस खिलाड़ी ने 173 रनों की पारी खेलते हुए पूरी टीम को संभाला है.

Ranji Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कई खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट किसी मौके से कम नहीं है. यहां बेहतरीन प्रदर्शन कर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी की राह तलाशने उतरेंगे. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम ईशान किशन का भी है. किशन बीते काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही हर किसी को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. झारखंड के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में किशन ने ताबड़तोड़ चौकों छक्कों की बरसात करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है.
The perfect start? 𝗗𝗲𝗹𝗶𝘃𝗲𝗿𝗲𝗱 🔥
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #RanjiTrophy pic.twitter.com/BTlHDlqDbB---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 16, 2025
ईशान किशन ने खेला बेहतरीन पारी
झारखंड की कप्तानी करते हुए ईशान किशन ने पहले ही मैच में कमाल का शतक जड़ दिया है. उन्होंने 247 गेंदों का सामना करते हुए 173 रनों की अद्भुत पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के जड़े. उनकी ये पारी उस वक्त आई है जब झारखंड की टीम कोयम्बटूर की पिच पर तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने बिखरती हुई नजर आ रही थी.
टीम इंडिया की रेस से बाहर हैं किशन
ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया में शामिल होने की रेस से बाहर ही नजर आ रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला था. टीम इंडिया की टी20 टीम में अभी संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम टॉप पर है. वनडे में केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम है तो वहीं टेस्ट में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन का सिलेक्शन हो रहा है. ऐसे में ईशान किशन की जगह बनना ही मुश्किल नजर आ रहा है.
तीनों फॉर्मेट में हो चुका है डेब्यू
ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 2 मैच, वनडे में 27 और टी20 में 32 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनका नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है जो दोहरा शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने वनडे में 42.40 की शानदार औसत से 933 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 में उनके नाम 6 अर्धशतक के साथ 796 रन दर्ज हैं.