Ranji Trophy: दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हर किसी की नजरें विराट कोहली की बल्लेबाजी कर टिकी हुई थी लेकिन वो केवल 6 रन ही बना पाए. विराट कोहली को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले दिल्ली की टीम का शुरूआत भी कुछ खास नहीं हुई थी. विराट कोहली के आउट होने के बाद दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान आयुष बदोनी ने शानदार पारी खेली है लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे बदोनी छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे.
99 RUNS FOR CAPTAIN AYUSH BADONI…!!!!
– 99 from just 77 balls in Ranji Trophy, he has been in remarkable touch in First Class Cricket, selectors need to look at him for the upcoming A tour 👌 pic.twitter.com/eMFQulmpBW---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
99 रन पर आउट हुए आयुष बदोनी
विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए आयुष बदोनी ने शुरूआत से ही तेज बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आए. बदोनी ने तेज तर्रार 77 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की पारी खेली लेकिन जब शतक लगाने की बारी आई तो लालच उनको भारी पड़ गया. कर्ण शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गवां बैठे और शानदार शतक जड़ने से चूक गए.
कप्तानी पारी खेल टीम को संभाला
विराट कोहली के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम का स्कोर 86 रनों पर 3 विकेट हो गया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आयुष बदोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए दिल्ली की टीम को संभाला. आयुष बदोनी जब आउट हुए तो वो टीम का स्कोर 230 रनों पर पहुंचा चुके थे. फिलहाल दिल्ली की टीम ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है.
Virat Kohli’s reactions and he was disappointed when Ayush Badoni got out on 99 runs. 🥺 pic.twitter.com/O5xxJAdvK4
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: आईपीएल में करोड़ों कमाने वाले Virat Kohli की रणजी से होगी कितनी कमाई, मैच फीस उड़ाएगी होश