जितने पैसे Ranji Trophy जीतने वाली विदर्भ को मिले, उतने ही CT 2025 की सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे, यहां जानें रकम
घरेलू क्रिकेट में Ranji Trophy की विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में जितने रुपये मिलेंगे, उतने ही रुपये चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम मची हुई है. वहीं भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच समाप्त हो गया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला गया. जिसमें पहली पारी के आधार पर विदर्भ की टीम ने बाजी मारी. बीसीसीआई की ओर से विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
इधर चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को भी आईसीसी की ओर से प्राइज मनी के रूप में 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण में चार टीमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची है.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया लीग चरण में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत से सबसे पहले 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की और आखिरी में दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों नर्वस थे वरुण चक्रवर्ती? इस खिलाड़ी की मदद से खोला पंजा
चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंची चार टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहुंची है. वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई. अब पहले सेमीफाइनल मैच में 4 मार्च को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि, 5 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा. पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: करियर के 300वें वनडे में विराट ने क्यों पकड़े अक्षर के पैर? वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट