Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में रणजी मैच खेलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. जहां पर कोहली 12 सालों के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. कोहली के कारण ये मुकाबला लगातार खास बनता जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) भी इस मुकाबले को खास बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है.
रेलवेज़ के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन DDCA किंग कोहली को बड़ा सम्मान देने वाला है. जिससे उनका रणजी ट्रॉफी में कमबैक मैच और खास बन जाएगा. अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सम्मानित होते हुए देखने के लिए फैंस की संख्या दूसरे दिन अब और भी बढ़ सकती है.
DDCA will felicitate Virat Kohli tomorrow at 4.30 pm IST for completing 100 Tests 🇮🇳 [Ravish Bisht]
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2025
– It's a Festival in Arun Jaitley stadium. pic.twitter.com/LLTE0EKP1O
विराट कोहली के लिए खास बनेगा रणजी में कमबैक मैच
रणजी ट्रॉफी में 12 सालों के बाद वापसी कर रहे हैं विराट कोहली को अब दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) मैच के दूसरे दिन शाम को 4:30 बजे सम्मानित करेगा. दरअसल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेला है, जिसके कारण ही संघ इस खिलाड़ी को बड़ा सम्मान देना चाहता है. कोहली और DDCA दोनों के लिए ये मुकाबला आईपीएल मैच से भी बड़ा हो गया है.
BCCI needs Virat Kohli, Virat Kohli don't need BCCI. 🗿#ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/9elQwtTw9Z
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) January 30, 2025
सुपरस्टार विराट कोहली इस मैच में खेल रहे हैं, जिसके कारण ही रणजी ट्रॉफी में भी फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है. फैंस का भावनाओं का ख्याल रखने के कारण ही अब DDCA ने फैसला किया है कि मुकाबले के दूसरे दिन 25 हजार फैंस को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी. इन तैयारियों के कारण ही कोहली के लिए ये कमबैक मुकाबला खास बनता जा रहा है.
Virat Kohli's Childhood coach Rajkumar Sharma Instagram story for King Kohli. ❤️🌟 pic.twitter.com/4T13wJPko8
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 30, 2025
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: दिल्ली पहुंचते ही विराट कोहली के सिर से उतरा फिटनेस का क्रेज, कैंटीन से मंगवाई ये लजीज डिश
फैंस की भी इस मुकाबले पर टिकी हैं निगाहें
दिल्ली और रेलवेज़ के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले का पहले प्रसारण नहीं होना था, लेकिन किंग कोहली की एंट्री के कारण जिओ सिनेमा इस मैच को दिखा रहा है. जहां पर एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले को पहले दिन 94 लाख फैंस ने जिओ सिनेमा पर देखा है. कोहली के इस कमबैक के कारण पिछले 24 घंटे में गूगल पर रणजी ट्रॉफी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. मुकाबले के पहले दिन कोहली की बैटिंग नहीं आई लेकिन दूसरे दिन वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आने वाले हैं. जिसके कारण भी इस 31 जनवरी का दिन फैंस के लिए खास बन गया है.
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025 में टीम इंडिया के स्टार हुए शर्मसार, 11 में से सिर्फ 3 खिलाड़ी पास