Ranji Trophy Final: चौथे दिन विदर्भ का दमदार कमबैक, बैकफुट पर केरल, शतक ठोक छा गए करुण नायर
Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 4/249 रन बनाए. करुण नायर के शानदार शतक की बदौलत विदर्भ की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

Ranji Trophy Final, Day 4: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम नागपुर में खेला जा रहा है. मैच का चौथा दिन विदर्भ के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. पहली पारी में मिली 37 रनों की बढ़त के आधार पर विदर्भ 286 रनों की बढ़त बनाई हुई है.
चौथे दिन करुण नायर ने शानदार शतक ठोका. नायर 132 रन और कप्तान अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर नाबाद हैं. आइए नजर डालते हैं चौथे दिन के खेल पर.
Stumps Day 4: Vidarbha – 249/4 in 89.6 overs (A V Wadkar 4 off 33, Karun Nair 132 off 280) #VIDvKER #RanjiTrophy #Elite-Final
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
चौथे दिन का लेखा-जोखा
चौथे दिन विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. शुरुआती झटकों में पहला विकेट पार्थ रेखाडे के रूप में गिरा, जिन्हें जलज सक्सेना ने दूसरी ही ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया. पार्थ ने 5 गेंदों का सामना कर सिर्फ 1 रन बनाया. जल्द ही दूसरा झटका भी विदर्भ को लग गया, जब एमडी निधिश ने अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी को पवेलियन भेज दिया. ध्रुव ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले दानिश मालेवार ने करुण नायर के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की मजबूत साझेदारी की.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
विदर्भ- ध्रुव शोरे, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षय कर्णेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर.
केरल- अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2025 Final: करुण नायर ने फिर मचाई तबाही, बड़े मंच पर ठोका 23वां शतक