---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ranji Trophy final: इसे कहते हैं गजब कैच, Rohan Kunnummal दिल जीत ले गए, देखें VIDEO

Ranji Trophy final: भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन रोहन कुन्नुमल ने एक कमाल का कैच लेकर सुर्खियां बटोरी हैं.

Rohan Kunnummal
Rohan Kunnummal

Ranji Trophy final: क्रिकेट मैच में कैच दिखना आम बात है. हालांकि कभी-कभी कुछ कैसे इतने बेहतरीन होते हैं तो उन्हें देखने पर लोग चौंक जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रणजी ट्रॉफी में दिखा. इस सीजन के फाइनल मुकाबले में विदर्भ और केरल की टीमें आमने-सामने हैं. खेल के पहले दिन केरल के ओपनर रोहन कुन्नुमल ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से गजब का कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

रोहन ने पहले दिन शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज करुण नायर (86 रन) को रन आउट कर दिया था. फिर पारी के 111वें ओवर में जलज सक्सेना की गेंद पर अक्षर कर्नेवर का एक हाथ से हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भी रोहन के इस बढ़िया कैच को देखा वो देखते ही रह गया.

---Advertisement---

चीते की तरह गेंद पर झपटे रोहन

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाज अक्षर कर्नेवर ने बढ़िआ तरीके से शॉट खेला, लेकिन कवर पर खड़े रोहन उस पर चीते की रफ्तार से झपटे और बाएं हाथ के कैच ले लिया. हवा में उड़ते हुए उन्होंने कैच लिया. कैच लेने के बाद वो जमीन पर ही पड़े रहे, फिर बाद में खड़े होकर सेलिब्रेट किया.

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो विदर्भ की ओर से दानिश मलेवर ने 285 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 153 रन बनाए. उनके इस पारी के दम पर विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए हैं. करुण नायर ने 86 रन को योगदान दिया, वो भी शतक पूरा कर लेते लेकिन एक गलती के चलते रन आउट हो गए.

केरल के 2 विकेट गिर चुके हैं

विदर्भ के लिए आखिरी विकेट के बीच हर्ष दुबे और नचिकेत भते ने 39 रनों की साझेदारी की.पहली पारी में केरल की ओर से इडन एप्पल टॉम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. ब केरल की टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही है. खबर लिखे जाने तक केरल ने 14 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं. सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है.

ये भी पढ़ें: Champions trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले कप्तान हिटमैन चोटिल, शतकवीर की बिगड़ी तबीयत!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.