---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ranji Trophy Final: कब और कहां देखें महामुकाबला? एक क्लिक में जानें मैच की पूरी डिटेल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला बुधवार, 26 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. केरल और विदर्भ पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में आमने-सामने होंगे. यहां जानिए मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स.

Ranji Trophy Final
Ranji Trophy Final

Ranji Trophy 2024-25 Final Live Streaming: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज (26 फरवरी) से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ और केरल (Vidarbha vs Kerala) के बीच खिताबी जंग खेली जाएगी. 74 साल के रणजी इतिहास में पहली बार केरल फाइनल में पहुंचा है, जबकि विदर्भ तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

केरल ने सेमीफाइनल में गुजरात को बेहद रोमांचक अंदाज में हराया. मैच ड्रॉ होने के बावजूद, पहली पारी में मिली 2 रन की मामूली बढ़त के कारण केरल को फाइनल का टिकट मिल गया. वहीं, विदर्भ ने मौजूदा चैंपियन मुंबई को हराकर सबको चौंका दिया. विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं आप इस फाइनल मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

---Advertisement---

विदर्भ के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

विदर्भ के बल्लेबाज इस पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. यश राठौड़ ने 58.13 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. कप्तान वाडकर ने भी 674 रन बनाकर टीम का शानदार नेतृत्व किया है. करुण नायर, दानिश मालेवार और ध्रुव शौरे ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है. गेंदबाजी में 22 साल के हर्ष दुबे ने 66 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. वे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड से सिर्फ दो कदम दूर हैं.

इतिहास रचने के करीब केरल

केरल की ओर से सचिन बेबी की कप्तानी में टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. उनकी बल्लेबाजी काफी हद तक सलमान निजार और मोहम्मद अजहरुद्दीन पर टिकी हुई है. निजार ने 86.71 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने 75.12 की औसत से 601 रन जोड़े हैं. गेंदबाजी में जलज सक्सेना ने 38 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि विदर्भ के पूर्व खिलाड़ी आदित्य सरवटे ने 30 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया है.

---Advertisement---

कब और कहां खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी फाइनल?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला बुधवार, 26 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.

कहां देखें रणजी ट्रॉफी फाइनल का लाइव प्रसारण?

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा.

रणजी ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं

विदर्भ : अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूते, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरे.

केरल : सचिन बेबी (कप्तान), रोहन कुन्नूमल, सलमान निज़ार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना, शॉन रोजर, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, श्रीहरि एस नायर, शराफुद्दीन एनएम, आनंद कृष्णन, वरुण नयनार, ईडन एप्पल टॉम, अहमद इमरान.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे रोहित शर्मा!, क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.