टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा जगह लेने के लिए तैयार ये खिलाड़ी, महज 17 मैचों में ले चुका है 94 विकेट
Ranji Trophy: टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए तैयार नजर आ रहा ये खिलाड़ी. रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से ही मचाया कोहराम. अपने नाम दर्ज करवाया ये शानदार रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं और जल्द ही संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. इस लिस्ट में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शुमार है. 36 साल के हो चुके जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे और टेस्ट में ही टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना बहुत जरूरी हो गया है. इस रेस में महाराष्ट्र के हर्ष दुबे सबसे आगे नजर आ रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
गेंद और बल्ले से कमाल करने में माहिर
रणजी ट्रॉफी में हर्ष दुबे फिलहाल विदर्भ की टीम से खेल रहे हैं. 17 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 94 विकेट दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 19.69 का रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो उनके नाम पिछले 5 मैचों में 5 अर्धशतक हैं. विदर्भ के फाइनल तक पहुंचने में इस बार हर्ष ने अहम भूमिका निभाई है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं.
Relive 📹
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
Triple Treat 👌👌👌
The 3⃣ wickets that helped Vidarbha all-rounder Harsh Dubey break the record for most wickets in a #RanjiTrophy season 👏👏#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/xmyvOjiq36
रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
हर्ष दुबे ने रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस सीजन में 69 विकेट हासिल किए हैं. केरल के खिलाफ फाइनल मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके. अब ये देखना दिलचस्प होगा की वो दूसरी पारी में कितने बल्लेबाजों को आउट कर पाते हैं.
Record Alert! 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
6⃣9⃣ & counting…🔥
Vidarbha's Harsh Dubey has broken the record for most wickets in a #RanjiTrophy season 👏
He's picked up 69 wickets in the season so far, going past Ashutosh Aman's tally of 68👌👌@IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/MsKiAnM8qG
जडेजा की जगह लेना नहीं होगा आसान
भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने जो कुछ किया है उनकी जगह ले पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. जडेजा भारत के लिए 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और उनके नाम 6500 से भी ज्यादा रन दर्ज हैं. जडेजा टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई देते हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाजी से भी विरोधियों को चित्त करना जानते हैं.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: शर्मनाक हार के बाद पाक टीम से हटेंगे बाबर-शाहीन! सामने आई बड़ी वजह