Ranji Trophy, Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त चर्चा में हैं. घरेलू क्रिकेट यानी रणजी में गिल ने पंजाब के लिए दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है. पहली पारी में गिल का बल्ला खामोश था, वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन जब दूसरी पारी में टीम मुश्किल में थी, तो उन्होंने कमाल की बैटिंग की और बल्ले से रनों की बारिश कर दी. उन्होंने 171 गेंदों पर 102 रन बनाए, इसके बाद भी टीम को हार मिली. कर्नाटक ने यह मैच 207 रनों से जीता.
🚨 HUNDRED BY SHUBMAN GILL IN THE RANJI TROPHY MATCH. 🚨
– The one man show for Punjab at the Chinnaswamy Stadium. pic.twitter.com/j9kmvfDWXA---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
दरअसल, पंजाब पहली पारी में 55 पर ढेर हो गई थी. फिर दूसरी पारी में उसने 65 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए थे. दूसरी पारी में पंजाब की टीम गिल के शतक के बाद भी 213 रन बना सकी और 207 रनों हार गई. गिल ने 159 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. वह 171 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले.
Shubman Gill has scored a century with zero support. Just One Man Army.❤️🔥
pic.twitter.com/FyZVpYB5RL---Advertisement---— Madeira (@Madeira7i) January 25, 2025
गिल ने मुश्किल समय में ठोका शतक
पंजाब की टीम दूसरी पारी में महज 65 रन के स्कोर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उस पर 100 रन के अंदर ऑल आउट का खतरा मंडराने लगा थे, लेकिन गिल यहां अड़ गए और पारी को संभाला. एक छोर से विकेट गिरते गए, वहीं गिल धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़े. उन्होंने टीम को 200 पार पहुंचाया और फिर 102 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने.
ये भी पढ़ें: मुल्तान के नए सुल्तान बने नोमान अली, 38 की उम्र में ली रिकॉर्ड हैट्रिक, घुटनों पर वेस्टइंडीज