---Advertisement---

क्रिकेट

Ranji Trophy, Shubman Gill: शतक ठोककर भी पंजाब को नहीं बचा सके शुभमन गिल, इतने रनों से मिली हार

Ranji Trophy, Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम पंजाब की ओर हिस्सा ले रहे हैं. 25 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में उन्होंने बढ़िया शतक जमाया.

Shubman Gill
Shubman Gill

Ranji Trophy, Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त चर्चा में हैं. घरेलू क्रिकेट यानी रणजी में गिल ने पंजाब के लिए दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है. पहली पारी में गिल का बल्ला खामोश था, वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन जब दूसरी पारी में टीम मुश्किल में थी, तो उन्होंने कमाल की बैटिंग की और बल्ले से रनों की बारिश कर दी. उन्होंने 171 गेंदों पर 102 रन बनाए, इसके बाद भी टीम को हार मिली. कर्नाटक ने यह मैच 207 रनों से जीता.

दरअसल, पंजाब पहली पारी में 55 पर ढेर हो गई थी. फिर दूसरी पारी में उसने 65 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए थे. दूसरी पारी में पंजाब की टीम गिल के शतक के बाद भी 213 रन बना सकी और 207 रनों हार गई. गिल ने 159 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. वह 171 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले.

गिल ने मुश्किल समय में ठोका शतक

पंजाब की टीम दूसरी पारी में महज 65 रन के स्कोर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उस पर 100 रन के अंदर ऑल आउट का खतरा मंडराने लगा थे, लेकिन गिल यहां अड़ गए और पारी को संभाला. एक छोर से विकेट गिरते गए, वहीं गिल धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़े. उन्होंने टीम को 200 पार पहुंचाया और फिर 102 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने.

ये भी पढ़ें: मुल्तान के नए सुल्तान बने नोमान अली, 38 की उम्र में ली रिकॉर्ड हैट्रिक, घुटनों पर वेस्टइंडीज

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts