Ranji trophy: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली को आउट करने के बाद हिमांशु सांगवान को कोहली के फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी, लेकिन खुद विराट कोहली इस शानदार गेंद से प्रभावित हुए. मैच के बाद सांगवान ड्रेसिंग रूम में कोहली से मिलने गए. इस दौरान विराट कोहली ने उनकी तारीफ की और खास तोहफा भी दिया.
रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को 6 रन पर आउट कर दिया था. कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया, लेकिन हिमांशु की घातक इनस्विंग डिलीवरी उनकी गिल्लियां बिखेरने में कामयाब रही.
Virat Kohli giving his autograph to Himanshu Sangwan on the ball which wicket his took. [Lokesh Sharma]
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025
– A beautiful gesture by Kohli 👏 pic.twitter.com/c716HqZEPX
कोहली ने दिया हिमांशु को ऑटोग्राफ
मैच के बाद हिमांशु सांगवान कोहली से मिलने उनके ड्रेसिंग रूम पहुंचे. इस दौरान सांगवान के हाथ में वही गेंद थी जिससे उन्होंने कोहली को आउट किया था. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने हिमांशु से पूछा, “क्या यह वही गेंद है जिससे तुमने मुझे आउट किया?” जब हिमांशु ने हां में जवाब दिया तो कोहली मुस्कुराए और बोले, “गेंद शानदार थी, मज़ा आया.”
हिमांशु ने विराट कोहली को क्या बताया?
हिमांशु सांगवान ने कोहली को बताया कि वह भी दिल्ली की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इस पर कोहली ने जवाब दिया, “मैंने तुम्हारे बारे में सुना है. तुम अच्छे गेंदबाज हो. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन, एक क्लिक जानिये
‘यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण विकेट’- सांगवान
कोहली को आउट करने के बाद हिमांशु सांगवान चर्चा में आ गए. उन्होंने विराट के विकेट को अपने करियर की सबसे अहम विकेट बताया. उन्होंने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण विकेट है. विराट कोहली पूरे देश के लिए एक इंस्पैरेशन हैं.” सांगवान ने आगे कहा, “पहली बार मैंने किसी रणजी ट्रॉफी मैच में इतनी भीड़ देखी. यह हम सभी के लिए खास था.”
हिमांशु के सामने नहीं टिक पाए कोहली
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज उठा. लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे कोहली ने दर्शकों को एक बेहतरीन कवर ड्राइव का नज़ारा दिखाया, जब उन्होंने हिमांशु की एक फुलर लेंथ गेंद को मैदान के बीचों-बीच चौके के लिए भेज दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर हिमांशु ने जबरदस्त इनस्विंगर फेंककर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया.
दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराया
विराट कोहली का जल्दी आउट होना दिल्ली के लिए कोई बड़ा झटका साबित नहीं हुआ. कप्तान आयुष बडोनी (99) और सुमित माथुर (86) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए. इसके जवाब में रेलवे की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 241 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में दिल्ली के ऑफ-स्पिनर शिवम शर्मा ने 5 विकेट चटकाए. जिससे रेलवे सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गया और दिल्ली ने पारी और 19 रनों से जीत दर्ज की. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली की दूसरी जीत थी.
ये भी पढ़ें:- फैंस के लिए मसीहा बन गए कोहली, क्रिकेट भूलकर बने ‘दीवार’, पिटने से बचाया!