Ranji Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 10 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी खेलने के लिए मैदान पर उतरे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ हो रहे मैच में रोहित दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. रणजी ट्रॉफी के दूसरे हाफ में कई बड़े रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई बड़े सितारे उतरे लेकिन रवींद्र जडेजा के अलावा कोई और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ पाया. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा के पास दूसरी पारी में बल्ले से कमाल करने का मौका था लेकिन वो इसमें भी नाकाम रहे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ कितने रन बनाए हैं.
दोनों पारियों में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का रेड बॉल फॉर्म इन दिनों सवालों के घेरे में बना हुआ है. रणजी में अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए उतरे रोहितक शर्मा पहले मैच में तो पूरी तरह से ही नाकाम नजर आए. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए महज 3 रन बनाए. इस के बाद दूसरी पारी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 3 दर्शनीय छक्के जरूर जड़े लेकिन पारी को 28 रन से आगे नहीं ले जा पाए. पहली पारी में उनको उमर नजीर ने आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में रोहित युद्धवीर सिंह का शिकार बने.
– 3 runs in first innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 24, 2025
– 28 runs in second innings.
Not an ideal comeback for Rohit Sharma into Ranji Trophy after 10 years. 🏆 pic.twitter.com/YQyUGCmHQW
10 साल बाद खेला रणजी मैच
रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी का मैच खेला था. इसके बाद वो इस साल जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने के लिए उतरे, लेकिन उनकी वापसी उस तरह से नहीं हो पाई जैसा उन्होंने सोचा होगा. उन्होंने अपने आखिरी रणजी मैच में 113 रन बनाए थे. वपासी करते हुए रोहित दोनों पारियों में मिलाकर केवल 31 रन ही बना पाए.
खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इन दिनों रेड बॉल क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं बन पा रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता का कारण है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे. हालात इतने बिगड़ गए कि दौरे के आखिरी मुकाबले में उनको खुद ही टीम से ड्रॉप होना पड़ा. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है उसमें भी हर किसी की नजरें रोहित शर्मा पर जरूर होंगी.
ये भी पढ़िए-IND vs ENG: दूसरे टी-20 मैच के लिए चेन्नई पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, जानिए क्या होगी संभावित प्लेइंग 11