---Advertisement---

घर में हुई थी मौत, फिर भी मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक बचाई टीम की लाज, आंखों में दिखे आंसू

Musheer Khan: रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने शतक जड़ने के बाद भावुक नजर आए. जैसे ही उन्होंने अपना हेलमेट उतारा उनकी आखों में आंसू दिखाई दिए. बाद में मुशीर ने बताया कि मैच से पहले उनके मामा का निधन हो गया था और उनकी याद में आंखें नम हो गई.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Nov 9, 2025 15:37 IST
Share :
Musheer Khan

Musheer Khan Century: रणजी ट्रॉफी 2025 के चौथे राउंड के पहले दिन सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़कर मुंबई की लाज बचाई. सिर्फ 73 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुंबई की टीम मुश्किल में लग रही थी, लेकिन मुशीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने हिमाचल के खिलाफ पहली पारी में 162 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 114 रनों की पारी खेली. हालांकि, शतक जमाने के बाद मुशीर काफी भावुक नजर आए और उनके आंखों में आंसू थे.

दरअसल, शनिवार, 8 नवंबर को हिमाचल के खिलाफ मुकाबले से पहले मुशीर को खबर मिली की उनके मामा का निधन हो गया. मुशीर अपने मामा के बहुत करीब थे. उनके क्रिकेटर बनने में मामा ने अहम भूमिका निभाई थी. अपने करीबी इंसान को खोने के बाद मुशीर टूट गए थे. लेकिन वो दिल पर पत्थर रखकर मुंबई के लिए मैदान पर उतरे और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने इस शतक को मामा को समर्पित किया. मैच के बाद मुशीर ने कहा, “पहली बात तो ये कि यह शतक बहुत समय बाद आया है. दूसरी बात ये कि आज सुबह मेरे मामा का निधन हो गया. इसलिए मुझे बहुत दुख हो रहा था. मैं बचपन से उनके साथ रहा हूं. उनके साथ खेला हूं. इसलिए मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था. शतक पूरा करने के बाद मैं भावुक हो गया. इसलिए मैं थोड़ा रोया.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- CSK छोड़ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनेंगे रवींद्र जडेजा? IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर चौंकाने वाला खुलासा

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.