भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयर्स सालों बाद इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आए. लेकिन इस बीच सर्विसेज की सलामी जोड़ी ने कीर्तिमान रचते हुए 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यही नहीं, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
यह ऐतिहासिक पल रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए के सातवें राउंड के मुकाबले में देखने को मिला, जहां ओडिशा और सर्विसेज की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में सर्विसेज ने ओडिशा को एकतरफा अंदाज में हराकर नया इतिहास रच दिया.
Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 2, 2025
Services registered the highest fourth-innings total without losing a wicket in First-class cricket 👌
Openers Shubham Rohilla & Suraj Vashisht put on a 376*-run stand against Odisha to seal a 10-wicket win 👏#RanjiTrophy
Scorecard: https://t.co/bntF9rliXR pic.twitter.com/I9gRyyWkdA
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी के इस मैच की शुरुआत में ओडिशा की टीम ने पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई. जवाब में सर्विसेज ने 199 रन बनाए. इसके बाद ओडिशा ने अपनी दूसरी पारी में दमदार वापसी करते हुए 394 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और सर्विसेज को जीत के लिए 376 रनों का कठिन लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2025: क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमों का नाम हुआ फाइनल, इन टीमों में होगी भिड़त, जानिए कब और कहां देखें मैच
हालांकि, यह लक्ष्य सर्विसेज के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा. उनकी सलामी जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 376 रन का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. यह न केवल रणजी ट्रॉफी में बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में भी एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बन गया.
शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ठ ने लूटी महफिल
सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ठ ने पहली विकेट के लिए 376 रनों की अटूट साझेदारी की टीम को जीत दिला दी. शुभम रोहिल्ला ने नाबाद 204 रन बनाए, जबकि सूरज वशिष्ठ 154 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत सर्विसेज ने ओडिशा को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. शुभम और सूरज की यह साझेदारी रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. इतना ही नहीं, सर्विसेज द्वारा चौथी पारी में बनाए गए 376 रन किसी भी टीम द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिना विकेट खोए सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ सर्विसेज ने रणजी ट्रॉफी में एक नया कीर्तिमान रच दिया है.
ये भी पढ़ें:- Ranji trophy: जिस गेंदबाज ने किया Out, उसे कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कही ये बात, खास गिफ्ट भी दिया