Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ले से खराब प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी जारी रहा. रेलवे के खिलाफ विराट केवल 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. रेलवे के तेज गेंदबाज हिमाशु सांगवान ने उन्हें आउट किया. हर किसी को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या विराट कोहली दवाब में आने के चलते जल्दी आउट हो गए. इस सवाल के पीछे कई कारण हैं आइए आपको भी बताते हैं.
दवाब में बिखरे विराट कोहली?
टीम इंडिया के दग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खारब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रणजी मुकाबले में रन बनाने को लेकर उनके ऊपर काफी दवाब भी था क्योंकि हजारों की संख्या में फैंस केवल उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आए थे. हर किसी की निगाहें उनके ऊपर ही बनी हुई थी. अपने ही घर पर विराट के पास रन बनाने का अच्छा मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए.
रेलवे की टीम में भी ऐसा कोई खास गेंदबाज नहीं है जिसे विराट कोहली खेल ना पाए लेकिन इसके बाद भी क्लीन बोल्ड हो जाना कई सावल खड़े कर रहा है. इसके आलावा दिल्ली की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर ही हो चुकी है तो उसका भी कोई दवाब नहीं था. रेलवे की टीम ने कोई बड़ा स्कोर भी नहीं खड़ा किया था. ऐसे में विराट के ऊपर केवल उनकी खराब फॉर्म का दवाब ही हावी होता दिखाई दे रहा है.
Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/QBHLRfsLKb
---Advertisement---— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
फ्लॉप होने का कारण क्या रहा?
विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गर्दन में मोच के चलते उन्होंने 26 जनवरी वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था. तो क्या इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट थे या फिर किसी के दवाब में उन्होंने इस मैच में खेलने का मन बनाया. विराट कोहली का खामोश बल्ला उनके पीछे कई सारे सवाल छोड़कर गया है जिसका जवाब केवल कोहली की फॉर्म ही दे सकती है.
नहीं चल रहा विराट का बल्ला
विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ा चिंता का कारण बन चतुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर उनका बल्ला नहीं चलता है तो ऐसे में टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होंगे. हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. 5 मैचों की 9 पारियों मे वो केवल 190 रन ही बना पाए थे और इस दौरान उनका औसत केवल 23.75 का रहा था.
इसके अलावा उससे पहले हुई घर में न्यूजीलैंड सीरीज की बात करें तो 3 मैचों की 6 पारियों में वो केवल 93 रन ही बना पाए थे. इस दौरान वो केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए थे.
ये भी पढ़िए- रोहित और पंत के बाद रणजी मैच में Virat Kohli भी साबित हुए फिसड्डी, इस गेंदबाज ने किया क्लीन बोल्ड