---Advertisement---

क्रिकेट

ऋषभ पंत ने छोड़ा विराट कोहली का साथ, इंग्लैंड सीरीज से पहले चौंकाने वाला फैसला

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का अगला मुकाबला 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. हालांकि, इस टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant Ranji Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बाद, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी रणजी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का अगला मुकाबला 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. हालांकि, इस टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में विराट कोहली और ऋषभ पंत को एक साथ रणजी में खेलते हुए देखने का फैंस का सपना टूट गया है.

---Advertisement---

रेलवे के खिलाफ नहीं खेलेंगे पंत

रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली टीम से ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है. पंत ने पिछला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था, लेकिन उस मैच में वह पहली पारी में सिर्फ 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन ही बना पाए थे. फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए आराम दिया गया है. पंत की गैरमौजूदगी में अनुज रावत विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

विराट कोहली की वापसी

विराट कोहली 12 साल बाद 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली ने साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ आखिरी बार रणजी मुकाबला खेला था. कोहली इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद, कोहली इस मैच के जरिए अपने फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे. कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे कोहली

इस रणजी सीजन में दिल्ली की कप्तानी आयुष बदोनी के हाथों में है. ऐसे में कोहली 25 साल के आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. आयुष को आईपीएल से काफी पहचान मिली है. उन्होंने 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल चुके हैं.

दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी.

ये भी पढ़ें- National Games: आज होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, 10 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts