---Advertisement---

क्रिकेट

Ranji Trophy: दिल्ली पहुंचते ही विराट कोहली के सिर से उतरा फिटनेस का क्रेज, कैंटीन से मंगवाई ये लजीज डिश

Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में रणजी मैच खेलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. जहां पर कोहली अपने फिटनेस की तरफ ना ध्यान देकर लजीज डिश खाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

Ranji Trophy Virat Kohli's fitness craze subsided as soon as he reached Delhi
Ranji Trophy Virat Kohli's fitness craze subsided as soon as he reached Delhi

Ranji Trophy: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली से बड़ा कोई सुपरस्टार मौजूदा समय में नहीं है, जिसके बाद भी वो बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिल रहा है. दरअसल किंग 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. जहां पर किंग कोहली दिल्ली के खाने का जमकर मजा उठा रहे हैं. 

किंग कोहली इस रणजी मैच के दौरान फाइव स्टार होटल के खाने की बजाय DDCA की कैंटीन से अपनी पसंदीदा डिश मंगवा रहे हैं. अभ्यास के दौरान उन्होंने कड़ी चावल खाया तो मैच के पहले दिन लंच में कोहली ने अपनी एक और फेवरेट डिश किंग खाई.

---Advertisement---

कैंटीन से कोहली ने मंगवाया खाना

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं. उन्हें छोले भटूरे और बटर चिकन बहुत पसंद हैं, लेकिन फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह लंबे समय से इस डिश को नहीं खा रहे थे. दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के दौरान कोहली ने अपनी फेवरेट डिश चिली पनीर मंगवाया. डीडीसीए कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने इस बारे में जानकारी दी. रेव स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में हेड शेफ संजय झा ने बताया कि

---Advertisement---

“विराट ने हमसे खासतौर पर चिली पनीर बनाने को कहा और हमने उनके लिए वही भेजा. पहले चिली चिकन उनकी पसंदीदा डिश हुआ करती थी और वे इसे न केवल खुद खाते थे, बल्कि टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी इसे खाने की सलाह देते थे. अब वे छोले भटूरे या कढ़ी चावल खाते हैं. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या हमें बाहर से कुछ मंगवाना चाहिए, तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वे हमारी कैंटीन से ही खाना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025 में टीम इंडिया के स्टार हुए शर्मसार, 11 में से सिर्फ 3 खिलाड़ी पास

कोहली के नाम से गूंजा उठा स्टेडियम 

विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के बाद उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन करीब 20,000 दर्शक पहुंचे. स्टेडियम के बाहर सुबह तीन बजे से ही फैंस की लंबी कतारें लगने लगीं. फैंस ने “कोहली-कोहली” के नारे लगाकर अपने स्टार का उत्साह बढ़ाया. जिसको देखकर ही अब डीडीसीए ने मैच के दूसरे दिन 25 हजार फैंस को एंट्री देने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे टी20आई से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, मैच विनर खिलाड़ी हुआ फिट

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts