Who is Himanshu Sangwan: इन दिनों देश में रणजी ट्रॉफी की धूम है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे कोहली पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली आएंगे और जलवा दिखाएंगे, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बाद भी विराट का फॉर्म नहीं सुधरा.
रेलवे के खिलाफ पहली पारी में वो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को जिस गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया, उसकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से होती रही है, इसकी वजह भी खास है. जानिए नीचे विस्तार से…
विराट कोहली पूरे 12 साल बाद जब अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी खेलने उतरे तो भारी संख्या में भीड़ जुटी. इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे कोहली के पास फॉर्म में आने का बढ़िया मौका भी था, लेकिन उनके इस सपने को रेवले के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने चकनाचूर कर दिया. कोहली को उन्होंने शानदार इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और दिल्ली को तीसरा बड़ा झटका दे दिया. आइए जानते हैं 29 साल के हिमांशु कौन हैं…
एमएस धोनी से मिलती है हिमांशु सांगवान की कहानी
हिमांशु सांगवान 29 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उनकी कहानी काफी हद तक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है. फर्क इतना है कि एमएस धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जबकि हिमांशु तेज गेंदबाज हैं. जिस तरह स्ट्रगल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने रेलवे में बतौर टिकट कलेक्टर काम करते थे, ठीक उसी तरह हिमांशु भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम कर चुके हैं. 29 साल के इस तेज गेंदबाज का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था.
Thankyou Himanshu Sangwan for saving the internet! We are proud of you!👌🏻 #ViratKohli𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/dDuRvuJN59
— Rahul Joshi (@rahulljoshiii) January 31, 2025
पहले मुंबई को जख्म दे चुके हैं हिमांशु
पेसर हिमांशु सांगवान का नाम फैंस के लिए नया है, क्योंकि इस रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले शायद ही किसी ने उनका नाम सुना होगा. हालांकि एक बार मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में उन्होंने 60 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. उस मैच में दिल्ली ने मुंबई को उसी के घर में हराया था. उस मैच में हिमांशु छाए रहे थे और अब उन्होंने विराट को आउट करके सुर्खियां बटोरी हैं.
Aggressive celebration of Himanshu Sangwan after blowing Kohli's stump in the air.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 31, 2025
This is brutal by a youngster !! pic.twitter.com/nfLC3xPqQN
ग्लेन मैक्ग्रा को आदर्श मानते हैं हिमांशु
हिमांशु सांगवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि’मैंने गेंदबाजी के गुर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से सीखें हैं. मैंने ग्लेन मैक्ग्रा से प्रेरणा ली. वह मेरे आदर्श हैं. मैंने मार्च 2019 में MRF पेस फाउंडेशन से उनसे मुलाकात की थी. मैक्ग्रा मेरी गेंदबाजी के वीडियो देखते थे और मुझे बताते थे कि मुझे किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. वह महान खिलाड़ी हैं. उनसे मैंने सीखा कि कैसे हर हालात में बेसिक्स पर टिके रहना हैं.
Himanshu Sangwan's CV as a bowler got massive impact points! #ViratKohli pic.twitter.com/nomOsA6TMO
— Akshat_18 (@akshat_bang) January 31, 2025
हिमांशु सांगवान का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
हिमांशु सांगवान ने 23 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 7 टी20 मैच खेले हैं. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 77 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ए में 21 और टी20 में 5 शिकार किए हैं.
हिमांशु सांगवान का रणजी 2024-25 में प्रदर्शन?
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में हिंमांशु ने कमाल की गेंदबाजी की. वो अब तक 7 मैचों की 11 पारियों में 16 विकेट ले चुके हैं.94 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.