Rashid Khan Most Wickets in T20I Records: 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. अफगानिस्तान की टीम पहली बार आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलेगी. इस बीच अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
राशिद खान अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
राशिद खान इन दिनों SA20 लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में हैं. एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे राशिद ने पार्ल्स रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट लेते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. 26 वर्षीय राशिद खान ने इस मैच में 2 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अब राशिद के नाम 461 मैचों में 633 विकेट हो गए हैं और वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे. उनके इस प्रदर्शन से बदौलत एमआई केपटाउन टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंच गई है.
𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗-𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗥𝗔𝗦𝗛𝗜𝗗!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2025
Rashid Khan passes Dwayne Bravo to become the leading T20 wicket-taker of all time! 🔥 pic.twitter.com/2fn7jq2UO5
इतिहास रचने के बाद राशिद का बयान
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बाद राशिद खान ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. अगर आप मुझसे 10 साल पहले पूछते, तो मैं कभी नहीं सोचता कि मैं यह हासिल कर पाऊंगा. अफगानिस्तान से आकर यह शीर्ष स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है.”
गौरतलब है कि राशिद खान जिस शानदार अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उसे देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह टी20 क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं.
The moment Rashid Khan becomes Leading Wicket taker in T20s.🤩🔥pic.twitter.com/0bdGiQAFGx
— ACB Xtra (@acb_190) February 4, 2025
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633
- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631
- सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574
- इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492
ये भी पढ़ें- VIDEO: राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला