IPL से गुजरात टाइटंस की ‘विदाई’ का सबसे बड़ा कारण बने राशिद खान, 18 करोड़ की फीस लेकर किया ‘काम-तमाम’!
Rashid Khan: 18 करोड़ की मोटी रकम, उपकप्तानी की जिम्मेदारी और फेल फिरकी, राशिद खान का IPL 2025 में सफर पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. मुंबई के खिलाफ खेले गए सीज़न के एलिमिनेटर मैच में भी राशिद एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या गुजरात टाइटंस अगले सीजन से पहले राशिद को अलविदा कह सकती है?

IPL 2025, Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का ये आईपीएल सीज़न किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. जहां उनसे उम्मीद थी कि वो विरोधी बल्लेबाज़ों को अपने स्पिन के जाल में फंसाएंगे, वहीं हकीकत ये रही कि उनकी फिरकी का खौफ इस बार पूरी तरह गायब रहा. पूरे सीजन में राशिद ने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए, जो उनके स्तर के गेंदबाज़ के लिए बेहद शर्मनाक आंकड़ा है.
छक्कों का सबसे बड़ा शिकार
IPL 2025 में राशिद खान ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस सीजन में उन्हें 33 छक्के पड़े, जो किसी भी गेंदबाज़ को एक सीजन में पड़े सबसे ज़्यादा छक्के हैं. इससे साफ होता है कि बल्लेबाज़ों ने राशिद को खुलकर निशाना बनाया और उन्हें बिल्कुल भी सम्मान नहीं दिया. राशिद की इकॉनमी भी इस साल चिंता का कारण रही. उन्होंने सीजन में 9.34 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की, यानी राशिद की फिरकी ने रन रोकने का काम भी ढंग से नहीं किया.
33 sixes off Rashid Khan in IPL 2025 😲 pic.twitter.com/SRMFdfvrty
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 31, 2025
क्वालिफायर में भी नहीं दिखी धार
दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स को मिलाकर किसी भी दूसरे गेंदबाज़ से ज्यादा करियर में 643 टी20 विकेट ले चुके राशिद खान, एक समय पर अपने कप्तानों के लिए राहत की सांस हुआ करते थे. लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने सिर्फ उम्मीद तोड़ने का ही काम किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में राशिद ने 4 ओवर में 31 रन दिए जो थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कहा जा सकता है. लेकिन जहां इस बेहतर प्रदर्शन में भी राशिद का खाता एक भी विकेट के लिए तरसता दिखा तो वहीं वो अपनी टीम को जीत भी नहीं दिला सके. आर-पार की जंग में राशिद फिर नाकाम साबित हुए.
18 करोड़ का भारी बोझ
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने राशिद को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन करने के अलावा, टीम के उपकप्तान की भी ज़िम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन जिस भरोसे के साथ टीम ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी, वो भरोसा कहीं नजर नहीं आया. अब टीम मैनेजमेंट पर ये बड़ा सवाल है कि क्या इतने भारी निवेश के बावजूद राशिद को अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाए?
There is so much retention & release news going on – Thinking what the future holds for Rashid Khan 😅 pic.twitter.com/xvEj1tG1Z7
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 22, 2025
सर्जरी के बाद असरहीन वापसी
कुछ महीने पहले राशिद खान पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. हालांकि सर्जरी के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी तो की, लेकिन उनके प्रदर्शन में पहले जैसी धार नज़र नहीं आई है. शायद शरीर ने अभी तक पूरी तरह साथ नहीं दिया, या फिर वो खुद पुरानी फॉर्म को ढूंढ ही नहीं पाए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस राशिद खान को अगले आईपीएल सीजन से पहले रिलीज़ कर सकती है. कौन जाने कि टीम अब नए सिरे से गेंदबाज़ी यूनिट तैयार करने की सोचे जहां 18 करोड़ की भारी फीस वाले राशिद की गुजरात टाइटंस से भी विदाई हो जाए.
ये भी पढ़ें- T20 Blast 2025: 6 छक्के, 4 चौके, अब यहां छा गए बेबी एबी, इस टीम के लिए किया ड्रीम डेब्यू