Rashid Khan ने टी20 इंटरनेशनल में हासिल की ‘बादशाहत’, एशिया कप से पहले इस मामले में बने नंबर 1
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी बादशाहत कायम की है. उन्होंने सभी दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम लिस्ट में टॉप पर कर दिया है. उनसे आगे फिलहाल अब कोई भी निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है....

एशिया कप 2025 से पहले यूएई में ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान ने एक मैच में एकतरफा 38 रनों से जीत हासिल की है. टीम के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया के सभी दिग्गजों को पीछे करते हुए पहला मुकाम हासिल किया और टी20 इंटरनेशनल में अपनी बादशाहत कायम की है.
𝐀 𝐍𝐞𝐰 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜 𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 🚩@rashidkhan_19 has reached a remarkable milestone by completing 165 wickets in T20 internationals, making him the leading wicket-taker in this format. He surpasses Tim Southee (164) to claim the title… pic.twitter.com/NLwnpAj3gx
---Advertisement---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 1, 2025
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट
राशिद खान का दूसरा नाम करामाती खान भी है और वो समय-समय पर अपने इस नाम को जस्टिफाई भी करते ही रहते हैं. यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए. इस मैच में उन्होंने अपनी घातक फिरकी गेंदबाजी के दम पर टिम साउदी को पीछे छोड़ा.
अब टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 98 मैचों में 165 विकेट हो गए हैं तो वहीं टिम साउदी के नाम 126 मैचों में 164 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट के टॉप 5 में 2 न्यूजीलैंड के गेंदबाज हैं तो वहीं 2 बांग्लादेशी गेंदबाज हैं. यहां देखिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज…
खिलाड़ी | टीम | विकेट | औसत | इकॉनमी |
---|---|---|---|---|
राशिद खान | अफगानिस्तान | 165 | 13.75 | 6.07 |
टिम साउदी | न्यूज़ीलैंड | 164 | 22.38 | 8.00 |
ईश सोढ़ी | न्यूज़ीलैंड | 150 | 22.52 | 7.95 |
शाकिब अल हसन | बांग्लादेश | 149 | 20.91 | 6.81 |
मुस्ताफिजुर रहमान | बांग्लादेश | 142 | 20.84 | 7.30 |
अफगानिस्तान ने हासिल की मैच में जीत
अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद दोनों टीमें इस मैच में उतरी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. टीम के लिए सिद्दिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने शानदार अर्धशतक जड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम महज 150 रन ही बना पाई.