Rashid Khan in The Hundred: IPL में फ्लॉप, अब 10 विकेट लेकर मचाई तबाही, Asia Cup 2025 में बल्लेबाजों के उड़ाएगा होश?
Rashid Khan in The Hundred: अफगानिस्तान के घातक स्पिन गेंदबाज इन दिनों द हंड्रेड में धमाल मचा रहे हैं. एशिया कप से पहले उनका फॉर्म में वापसी लौटना बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. आईपीएल में वो बेशक फ्लॉप थे लेकिन अब उनकी फिरकी का जादू लौट चुका है.

Rashid Khan in The Hundred: एशिया कप की खुमारी क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. हर किसी को इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार है. एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसी के साथ एक ऐसी टीम भी, इस टूर्नामेंट में है जो कि कभी भी किसी भी टीम को हराकर फेरबदल कर सकती है. इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो इस समय इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहा है. ये फिरकी का जादूगर आईपीएल में फ्लॉप रहा था लेकिन अब द हंड्रेड में 10 विकेट लेकर तबाही मचा दी है. एशिया कप में अगर इस फिरकी के जादूगर का जादू चल जाता है तो बाकी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
🚨 Rashid Khan has taken 2️⃣ wickets in 2️⃣ balls! 🚨#TheHundred pic.twitter.com/eiSbxrDibU
---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 18, 2025
राशिद खान की गेंदबाजी का दिखा दम
अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. अब तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ उनका इकॉनमी भी अच्छा रहता है. इस बार एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में हो रहा है और यूएई की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए कारगर साबित होती हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए राशिद कमाल कर सकते हैं.
आईपीएल में फ्लॉप रहे थे राशिद
इंजरी से वापसी करने के बाद राशिद खान ने अपनी फॉर्म खो दी थी. आईपीएल 2025 में भी वो बल्लेबाजों के आगे बेअसर नजर आ रहे थे. गुजरात टाइटंस की तरफ से 15 मैच खेलते हुए उन्होंने केवल 9 विकेट ही हासिल किए थे. इसी के साथ उनका इकॉनमी भी काफी ज्यादा रहा था. हालांकि अब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उनकी इस फॉर्म से अफगानिस्तान की टीम जरूर खुश होगी.
राशिद का शानदार टी20 करियर
राशिद खान का टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अब तक 96 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान 161 बार बल्लेबाजों का शिकार किया है. साथ ही उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उनका इकॉनमी बेहद ही कम 6.08 का रहा है. टी20 में किसी भी गेंदबाज के लिए ये बेहतरीन इकॉनमी है.