---Advertisement---

 
क्रिकेट

अगर रोहित-विराट ने मान ली रवि शास्त्री की खास सलाह, तो लौट सकता है फॉर्म

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी आलोचना हो रही है. अब उनको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Rohit And Shastri

हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारत की 3-1 से हार हुई. इसके बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की खुब आलोचना हुई, क्योंकि दोनों टूर्नामेंट में रन बनाने में नाकाम रहे. दोनों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपना बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए.

BGT में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने 9 पारियों में कुल 190 रन बनाए. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी. उसे हटा दिया जाए तो वो आठ पारियों में केवल 90 रन बनाए.

---Advertisement---

रोहित-विराट आउट ऑफ फॉर्म

रोहित शर्मा पूरी सीरीज में कई अलग-अलग तरीकों से आउट हुए. उनका फॉर्म इतना खराब था कि उन्होंने सिडनी टेस्ट से पीछे हटने का फैसला किया. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी संभाली थ. वहीं, कोहली आठ दफा एक ही तरीके से बाहर जाती हुई गेंदों का पीछा करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.

घरेलू क्रिकेट के दो फायदे हैं- शास्त्री

आईसीसी रिव्यू में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, “अगर उनके पास समय है, तो उन्हें वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और उसकी स्थिति समझनी चाहिए. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने के दो फायदे हैं. आप नई पीढ़ी से जुड़े रहते हैं और अपने अनुभव से उन्हें मदद कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “सबसे जरूरी बात यह है कि आपको स्पिन के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है. भारत में टर्निंग पिचों पर रिकॉर्ड देखें, तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. अगर विपक्षी टीम के पास गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं, तो वे भारत को परेशान कर सकते हैं और ऐसा पहले भी हुआ है.”

क्या खेलेंगे घरेलू क्रिकेट?

रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. अब यह देखना होगा कि रोहित शर्मा मुंबई और विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं.

‘यह भूख और चाहत की बात है’

रवि शास्त्री का यह भी मानना है कि सबकुछ विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूख और चाहत पर निर्भर करता है. उनका मानना है कि घरेलू क्रिकेट खेलना इन दोनों को टर्निंग पिचों पर स्पिनरों का सामना करने में मदद करेगा. हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर 3-0 से हराया था. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के कारण भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.

शास्त्री ने आगे कहा, “वे शायद कुछ सीरीज में किस्मत से बच गए होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ही एक्सपोज कर दिया था. यह सब उनकी भूख और चाहत पर निर्भर करता है. जब आप 30 की उम्र में होते हैं, एक की उम्र 36 है और दूसरे की 38, तो उन्हें खुद समझना होगा कि उनमें कितनी भूख बाकी है.”

युवाओं को मार्गदर्शन का मौका

शास्त्री का यह भी मानना है कि विराट कोहली अब भी भारतीय क्रिकेट में योगदान दे सकते हैं और युवा खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “इस टीम युवा खिलाड़ी अभी अपनी जगह बना रहे हैं. अगर आप देखें, तो यशस्वी जायसवाल 23 साल के हैं. शुभमन गिल 22-23 के हैं. नितीश कुमार रेड्डी 21 साल के हैं. ऋषभ पंत भी अभी बहुत युवा हैं. तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी से सीख सकते हैं.”

ये भी पढ़ें:- आखिर वो कहां है? रवि शास्त्री को सता रही इस खिलाड़ी की चिंता, BCCI से पूछा सवाल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.