---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर होगी IPL में 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी की एंट्री? रवि शास्त्री ने भी कर दिया सपोर्ट

IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा दिया है. सुदर्शन के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में शामिल करने की पैरवी की है.

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

Team India: आईपीएल 2025 सीजन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया 20 जुन से इंग्लैंड के खिालाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत करेगी. इस सीरीज के लिए BCCI जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने IPL 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे एक युवा खिलाडी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की सिफारिश कर दी है. गुजरात टाइटंस के इस 23 साल बल्लेबाज ने इस सीजन अब तक 500 से ज्यादा रन ठोक डाले हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए है.

---Advertisement---

टीम इंडिया में होगी साई सुदर्शन की एंट्री?

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. साई सुदर्शन फिलहाल मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154.13 के स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 55 चौके और 16 छक्के भी जड़े हैं.

उनकी कंसिस्टेंसी और आक्रामकता ने उन्हें लीग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बना दिया है. वहीं, रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

---Advertisement---

साई को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री?

साई सुदर्शन की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन हर प्रारूप का खिलाड़ी है.’ उन्होंने कहा, ‘वह शानदार क्रिकेटर है, इंग्लैंड के हालात में एक खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे.”

बता दें कि, साई सुदर्शन वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद, सुदर्शन ने 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I डेब्यू किया.

सचिन को भी छोड़ा पीछे

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 23 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए और महान क्रिकेटर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साई सुदर्शन अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन और ब्रैड हॉज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

T20 में सबसे तेज 2000 रन

  • 53 पारी – शॉन मार्श
  • 54 पारी – साई सुदर्शन*
  • 58 पारी – ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक / मुहम्मद वसीम
  • 59 पारी – सचिन तेंदुलकर / डी’आर्सी शॉर्ट

ये भी पढ़ें- CSK को हराने के लिए RCB को करना होगा बस एक काम, मिलने वाली है प्लेऑफ में एंट्री!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.