---Advertisement---

 
क्रिकेट

आखिर वो कहां है? रवि शास्त्री को सता रही इस खिलाड़ी की चिंता, BCCI से पूछा सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं ले जाने के उसके फैसले पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि अगर टीम शमी को साथ लेकर जाती तो सीरीज का रिजल्ट कुछ और रहता. पढ़ें पूरी खबर..

Mohammed Shami And Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि इस गेंदबाज की मौजूदगी से टीम इंडिया की जीत की संभावना बढ़ सकती थी. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने उनके घुटने में सूजन का हवाला देते हुए उन्हें बाहर कर दिया था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि अगर शमी को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जाता, तो शायद वह देर से ही सही, लेकिन सीरीज़ में वापसी कर सकते थे.

---Advertisement---

शमी सीरीज का रुख बदल सकते थे- शास्त्री

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा, “बिल्कुल, इसमें कोई शक नहीं कि वह (शमी) मेलबर्न या सिडनी में सीरीज का रुख बदल सकते थे.” उन्होंने कहा, “शमी जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को मैं ऑस्ट्रेलिया लेकर जाता. उनकी रिहैब टीम के साथ करवाई जाती और अगर तीसरे टेस्ट तक भी वह फिट नहीं होते, तो उन्हें वापस भेजा जा सकता था. लेकिन मैं उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर रखता.”

---Advertisement---

बुमराह के लिए फायदेमंद होता शमी का अनुभव

शास्त्री ने आगे कहा, “शमी का अनुभव जसप्रीत बुमराह के लिए काफी उपयोगी हो सकती थी, जो सीरीज के अंत में फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे.” उन्होंने कहा, “जब स्कोर 1-1 था और मेलबर्न टेस्ट होने वाला था, तब हमें बस अनुभव और समर्थन की जरूरत थी. शमी के होने से भारत का प्रदर्शन अलग हो सकता था.”

रिकी पोंटिंग ने किया शास्त्री की बातों का समर्थन

वहीं, रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात का समर्थन किया और कहा कि शमी का टीम में होना सीरीज के अंतिम चरण में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता था. पोंटिंग ने कहा, “मैं हैरान था कि सीरीज के बीच में भी उन्हें नहीं बुलाया गया. अगर शमी पूरी तरह फिट नहीं भी होते, तो भी वह सीमित ओवर फेंककर टीम को मदद दे सकते थे. उनकी गैरमौजूदगी के कारण ही मैंने शुरुआत में सीरीज के 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाने की भविष्यवाणी की थी.”

ODI वर्ल्ड के बाद से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने 2024 की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी. हालांकि, टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट में भाग लिया था, जिससे उम्मीद जगी थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में किसी चरण में योगदान दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फिलहाल, शमी 2025 में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया है.

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर

मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 229, 195 और 24 विकेट चटकाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें:- ‘मैंने 3 महीने पहले से शराब छोड़ दी थी..’ टीम इंडिया की हालत पतली करने वाले कंगारू खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.