---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित-विराट के संन्यास के बाद खत्म जाएगा वनडे फॉर्मेट? अश्विन ने दिया चौंकाने वाला बयान

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से संन्यास लेंगे, तो फिर क्या होगा.

R Ashwin On Rohit Sharma-Virat Kohli
R Ashwin On Rohit Sharma-Virat Kohli

R Ashwin On Rohit Sharma-Virat Kohli: टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास का फैसला ले सकते हैं. ऐसे में रोहित-विराट के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि जब विराट और रोहित वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, तब इस फॉर्मेट का भविष्य संकट में आ सकता है.

---Advertisement---

अश्विन ने दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और वनडे क्रिकेट के धीरे-धीरे पीछे छूटने को लेकर चिंता जताई है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, तब इस फॉर्मेट का भविष्य क्या होगा. यह सोचने वाली बात है. उन्होंने यह चिंता हाल के समय में वनडे मैचों की कम होती संख्या को देखते हुए जाहिर की.

अश्विन ने कहा, “2027 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट का भविष्य मुझे साफ नजर नहीं आता. इसे लेकर मुझे थोड़ी चिंता है. मैं विजय हजारे ट्रॉफी को देखता और फॉलो करता हूं, लेकिन जैसे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी को करता था, वैसा उत्साह नहीं बन पाता.”

---Advertisement---

विराट और रोहित वनडे छोड़ देंगे तो क्या होगा?

अश्विन ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट शायद अपनी जगह बनाए रखेगा, लेकिन वनडे फॉर्मेट को लेकर उन्हें खुद भी असमंजस है. उन्होंने कहा, “आखिर में यह देखना होगा कि ऑडियंस क्या देखना चाहती है. अगर रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरें, तो लोग उसे भी देखने लगते हैं.”

अश्विन ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि विजय हजारे ट्रॉफी एक घरेलू टूर्नामेंट होने के बावजूद आमतौर पर ज्यादा चर्चा में नहीं रहती, लेकिन विराट और रोहित के खेलने से फैंस की दिलचस्पी अचानक बढ़ गई. “यही सोचकर मुझे चिंता होती है कि अगर विराट और रोहित वनडे छोड़ देंगे तो इस फॉर्मेट का क्या होगा?”

ICC से की खास अपील

अश्विन ने वनडे क्रिकेट के बदलते स्वरूप और उसकी चुनौतियों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि एक समय 50 ओवर का क्रिकेट बेहतरीन प्रारूप हुआ करता था, जिसने महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को उभारा. अश्विन के मुताबिक, “धोनी जैसे खिलाड़ी 10–15 ओवर तक संयमित बल्लेबाजी करते और अंत में विस्फोटक अंदाज में रन बनाते थे. अब वैसी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं रही क्योंकि नई नियमों के तहत दो नई गेंदें होती हैं और सर्कल के अंदर पांच फील्डर रहते हैं.”

अश्विन ने आईसीसी से अपील की कि वह अपने कैलेंडर पर पुनर्विचार करे. उनका मानना है कि अब बहुत ज्यादा विश्व कप और टूर्नामेंट हो रहे हैं, जिससे वनडे का महत्व घट रहा है. उन्होंने कहा, “वनडे अब गैरजरूरी सा हो गया है. हर साल राजस्व के लिए आईसीसी कोई टूर्नामेंट करवा देता है. फीफा की तरह सोचें, वहां अलग लीग होती है और विश्व कप हर चार साल में होता है, इसलिए उसका अपना महत्व रहता है.”

ये भी पढ़ें- BBL में गरजा बाबर आजम का बल्ला, अर्धशतकीय पारी खेल सिडनी सिक्सर्स को दिलाई जीत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.