---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ravichandran Ashwin IPL Earnings: आर अश्विन ने 17 सालों में IPL से की इतनी कमाई, आखिरी बार मिले थे 9.75 करोड़

Ravichandran Ashwin IPL Earnings: आर अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 2009 से 2025 तक 5 अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया. इस लीग से अश्विन ने तगड़ी कमाई भी की है. आइए जानते हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कितने करोड़ रुपए कमाए.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin IPL Earnings: पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे. 27 अगस्त 2025 को इस दिग्गज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 2009 से चले आ रहे सफर को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी है. अश्विन ने बताया कि अब दुनियाभर के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था और आखिरी बार 2025 में वो इसी टीम के लिए खेलते दिखे थे. अपने करियर में 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके इस दिग्गज ने करियर में 221 मैच खेले और 187 विकेट निकाले. अश्विन के सुनहरे करियर में आईपीएल में अहम रोल अदा किया.

दरअसल, आईपीएल हमेशा से खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच और मोटी कमाई का जरिया रहा है. इस लीग में हर साल खिलाड़ियों की कीमत और उनकी मांग बदलती रहती है. 2008 में महज कुछ लाख की कीमत से शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने साल दर साल अपने प्रदर्शन से कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए अश्विन का वेतन करोड़ों में पहुंच गया. पहले 3 सीजन वो 12 लाख में चेन्नई के लिए खेले, फिर 2011 के सीजन में उनकी सैलरी 3 करोड़ 91 लाख हो गई. 2014 में चेन्नई ने उन्हें 7.5 करोड़ दिए.

---Advertisement---

आर अश्विन ने आईपीएल से कितने करोड़ कमाए?

आर अश्विन 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका अगले सीजन यानी 2009 में मिली. तब से लेकर 2025 तक अश्विन ने कोई सीजन मिस नहीं किया. 2009 में उनकी सैलरी 12 लाख रुपए थे. आखिरी बार जब वो 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले तो उनकी सैलरी 9,75 करोड़ थी. चेन्नई ने सुपर किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदा था. अपने पूरे करियर में अश्विन ने इस लीग में वेतन के तौर पर सत्तानवे करोड़ चौबीस लाख रुपये कमाए हैं.

---Advertisement---
  • 2008- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹12,00,000
  • 2009-चेन्नई सुपर किंग्स – ₹12,00,000
  • 2010- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹12,00,000
  • 2011- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹3,91,00,000
  • 2012-चेन्नई सुपर किंग्स – ₹3,91,00,000
  • 2013- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹3,91,00,000
  • 2014- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹7,50,00,000
  • 2015- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹7,50,00,000
  • 2016- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट – ₹7,50,00,000
  • 2017- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट – ₹7,50,00,000
  • 2018- पंजाब किंग्स – ₹7,60,00,000
  • 2019-पंजाब किंग्स – ₹7,60,00,000
  • 2020-दिल्ली कैपिटल्स – ₹7,60,00,000
  • 2021-दिल्ली कैपिटल्स – ₹7,60,00,000
  • 2022-राजस्थान रॉयल्स – ₹5,00,00,000
  • 2023-राजस्थान रॉयल्स – ₹5,00,00,000
  • 2024- राजस्थान रॉयल्स – ₹5,00,00,000
  • 2025 – चेन्नई सुपर किंग्स – ₹9,75,00,000
  • कुल कमाई – ₹97,24,00,000

आर अश्विन का आईपीएल करियर कैसा रहा?

38 साल के हो चुके आर अश्विन ने आईपीएल करियर में 220 मुकाबले खेले और 833 रन बनाए. उनके नाम 1 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं गेंद से उन्होंने 187 विकेट निकाले. बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है. आखिरी बार वो आईपीएल 2025 में दिखे थे, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें: Who is Ahammed Imran: कौन है 19 साल का ये लड़का, जिसने संजू सैमसन का जलवा किया फीका, हर मामले में चल रहा आगे

‘टीम में वापसी होगी, कप्तानी भी मिलेगी’,दिग्गज एस्ट्रोलॉजर ने बताया कब आएगा Shreyas Iyer का गोल्डन टाइम

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.